Advertisement
बिहार : 12 तक राजधानी कोल्ड डे की चपेट में, कोहरे और ठंडी हवा से लोग रहेंगे परेशान
पटना : बिहार के लोगों को अगले दो दिनों तक कोहरे व ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत होगी और ठंडी हवा चलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू व अन्य राज्यों में होनेवाली बर्फबारी का असर सीधे बिहार पर पड़ रहा है. यही कारण […]
पटना : बिहार के लोगों को अगले दो दिनों तक कोहरे व ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत होगी और ठंडी हवा चलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू व अन्य राज्यों में होनेवाली बर्फबारी का असर सीधे बिहार पर पड़ रहा है.
यही कारण है कि बुधवार को पटना सहित अधिकांश जिले कोल्ड डे की चपेट में रहे. शुक्रवार तक पटना के मौसम में बदलाव की संभावना कम है.
दिन में ठंडी हवा चलेगी, जिसकी रफ्तार 15 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है. ऐसे में 12 तक पटना कोल्ड डे की चपेट में रहेगा. बुधवार की सुबह कोहरे के साथ कनकनी रही और लोग ठंड से परेशान रहे. नौ बजे के बाद कोहरा छटने के बाद भी बादलों का डेरा रहा. इस कारण से धूप नहीं आयी और हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली.
11:30 घंटे की देरी से रवाना हुई राजधानी एक्सप्रेस
पटना : दिल्ली-पटना-दिल्ली रेलखंड पर कोहरे की कहर है, जिससे इस रूट की ट्रेनें घंटों की देरी से आ-जा रही है. वहीं, मुंबई और बेंगलुरु से पटना आनेवाली ट्रेनें निर्धारित समय से जंक्शन पहुंच रही है. लेकिन, बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
विलंब से पहुंचने की वजह से राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली रवाना होनेवाली राजधानी को 11:30 घंटे रि-शेड्यूल किया गया, जिससे गुरुवार की सुबह 6:30 बजे रवाना की गयी. साथ ही विक्रमशिला एक्सप्रेस को पांच बजे के बदले रात्रि 9:30 बजे और मगध एक्सप्रेस को शाम 6:00 बजे के बदले रात्रि 12:00 बजे रवाना किया गया. ट्रेनों के विलंब परिचालन और रि-शेड्यूलिंग की समस्या से रोजाना हजारों की संख्या में रेल यात्री परेशान हो रहे हैं.
देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें
राजधानी एक्स. 15:00 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्स. 8:30 घंटे
श्रमजीवी एक्स. 11:40 घंटे
मगध एक्सप्रेस 7:05 घंटे
विक्रमशिला एक्स. 19 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 7:50 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्स. 16:30 घंटे
दिल्ली-डिब्रूगढ़
राजधानी एक्स. 6:15 घंटे
कोटा-पटना 10 घंटे
अमृतसर-हावड़ा 11:40 घंटे
अमृतसर-हावड़ा 6:10 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement