Advertisement
दीदारगंज इलाके में पहले भी बरामद हो चुकी शराब
पटना : दीदारगंज इलाके में पहले भी शराब की बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है. दीदारगंज के जेठुली में शराब की दो ट्रक पकड़ी गयी थी. सूत्रों का कहना है कि बिहार के बाहर से शराब को लाकर दीदारगंज इलाके में ही रखा जा रहा है या फिर उसे नाव से राघोपुर दियारा में […]
पटना : दीदारगंज इलाके में पहले भी शराब की बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है. दीदारगंज के जेठुली में शराब की दो ट्रक पकड़ी गयी थी. सूत्रों का कहना है कि बिहार के बाहर से शराब को लाकर दीदारगंज इलाके में ही रखा जा रहा है या फिर उसे नाव से राघोपुर दियारा में पहुंचा दिया जा रहा है. आमतौर पर दियारा इलाके में पुलिस की गश्ती नाम मात्र की होती है और वह शराबियों के लिए इन दिनों सेफ जोन बनती जा रही है. खास बात यह है कि यहां जब भी शराब बरामद होती है, वह हरियाणा की होती है. इस कारण दीदारगंज के तस्कर के हरियाणा के तस्कर से अच्छे कनेक्शन हैं.
पटना : यूं तो शराबबंदी रोकने के सख्त आदेश पुलिस को पहले ही दिये जा चुके हैं, लेकिन अब शराब विरोधी अभियान और प्रभावी बनाने के लिए खास रणनीति बनायी गयी है. अब थानों की रेटिंग उनके शराब विरोधी अभियान की सफल कार्रवाई पर आधारित होगी.
थानेदार की सफलता का मानक भी वही कार्रवाइयां होंगी. अब प्रत्येक थाने की रिपोर्ट बनेगी, जिसमें यह देखा जायेगा कि शराबबंदी के बाद कितनी गिरफ्तारियां हुई हैं. अगर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, तो इसके लिए पूर्व से बनी जीविका व आंगनबाड़ी केंद्र की दीदिओं व सेविकाओं से जानकारी ली जायेगी. उसके बाद बनी रिपोर्ट के आधार पर थाने की रेटिंग होगी. साथ ही थानेदार का प्रमोशन भी रेटिंग देख कर किया जायेगा. इस तरह शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी पुलिस को प्रभावी तौर पर उठानी होगी.
इधर बिहार में शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए स्पेशल क्विक मोबाइल टीम बनायी गयी है, जो बॉर्डर इलाकों में गश्ती करेगी और शराब की सूचना मिलते ही वह उस जगह पर 20 मिनट के अंदर पहुंचेगी. वि सभी बस मालिकों को नोटिस भेजा गया है कि उनकी गाड़ी जब बिहार में प्रवेश करे, तो उसमें लादे गये सभी सामानों की जांच बारीकी से कर ली जाये. वरना शराब मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी. इसके अलावा बस में शराबबंदी का स्लोगन भी रहे, ताकि बिहार आनेवालों को यहां के नियम मालूम रहें.
नियमित होगा निरीक्षण
होटलों व रेस्टोंरेंट मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने काउंटर पर यह जरूर लिखें कि बिहार में शराब बंद है और यहां शराब पीने या पिलाते पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है. होटलों में नियमित जांच के लिए जिला प्रशासन के साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी रहेंगे.
हो रही है कार्रवाई
शराबबंदी के बाद कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं. इन पर कार्रवाई की जा रही है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं विमान से आये लोगों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम थाना स्तर पर काम करेगी.
कुमार रवि, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement