Advertisement
बिहार : अगले दो दिनों तक कनकनी से राहत नहीं, दिन में निकल सकता है धूप
पिछले तीन वर्षों में जनवरी रही अधिक ठंड पटना : बिहार में उत्तर-पश्चिम हवा तेज चलने से मंगलवार को दिन भर 10 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवा चली है. बुधवार को भी सुबह व शाम में कनकनी रहेगी और दिन की शुरुआत घने कोहरे से होगी. ऐसे में नॉर्थ बिहार के लोगों को अगले […]
पिछले तीन वर्षों में जनवरी रही अधिक ठंड
पटना : बिहार में उत्तर-पश्चिम हवा तेज चलने से मंगलवार को दिन भर 10 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवा चली है. बुधवार को भी सुबह व शाम में कनकनी रहेगी और दिन की शुरुआत घने कोहरे से होगी.
ऐसे में नॉर्थ बिहार के लोगों को अगले दो दिनों तक एवं पटना व साउथ बिहार में धीरे-धीरे मौसम में सुधार होगा और अधिकतम व न्यूनतम पारे में एक-दो डिग्री उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जनवरी का प्रथम माह पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक ठंडा रहा है. 15 जनवरी तक पटना के लोग कनकनी से परेशान होंगे. 2015 में 11 जनवरी को अधिकतम तापमान गिर कर 14.6 डिग्री, 2016 में 14.4 एवं 2017 में 18.6 डिग्री तक पहुंचा था. मगर इस साल पटना का अधिकतम तापमान गिर कर 12.9 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके बाद से पटना का अधिकतम पारा 9 जनवरी तक ऊपर-नीचे होता रहा है.
मंगलवार की सुबह में रहा कोहरा, दिन भर रही कनकनी : मंगलवार की सुबह पटनावासियों के लिए कनकनी व कोहरा भरा था. दिन चढ़ते ही कोहरा छट गया, लेकिन दिन भर लोग कनकनी से परेशान रहे. दिन भर ठंडी हवा चली और लोगों को धूप निकलने के बाद भी कनकनी से कोई राहत नहीं मिली.
ठंड व कुहासे का असर, पीएमसीएच में सड़क दुर्घटना के बढ़े मरीज
धुंध का दिखा हल्का असर, 11.45 में उतरा पहला विमान
मंगलवार को सुबह में रनवे व उसके आसपास के क्षेत्र में धुंध का हल्का असर दिखा, लेकिन दोपहर 11.45 तक दृश्यता 1200 मीटर से ऊपर चली गयी उसी के साथ विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले गो एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट G8272 उतरी. उसके बाद इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट की फ्लाइट उतरी. दोपहर 12.15 में गो एयर की पटना से बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट G8273 यहां से उड़नेवाली पहली फ्लाइट बनी. रात दस बजे तक उड़ने उतरने का सिलसिला चलता रहा.
सर्दी में ड्राई फ्रूट की मांग बढ़ी, कीमत नहीं
सर्दी बढ़ने के साथ ड्राई फ्रूट की मांग भी बढ़ गयी है. हालांकि राहत यह है कि पिछले साल की तुलना में इसकी कीमत में इजाफा नहीं हुआ है. केवल काजू की कीमत में थोड़ी तेजी है. दुकानदारों की मानें तो पिछले कुछ सालों से ड्राई फ्रूट की डिमांड हर वर्ग में बढ़ी है.
सर्दियों के मौसम में इनकी खपत दोगुनी होती है. इसकी मांग को देखते हुए कई कंपनियों ने पैकेट बंद ड्राई फ्रूट बाजार में उतारा है. जानकारी के अनुसार खुदरा बाजार में इस समय काजू 900-2000, किशमिश 250-500, कागजी बादाम 750-3000, अंजीर 900-1200, पिस्ता 1200-1600, छूहारा 100-250, चिलगोजा 2000-2500, अखरोट 1000-2000, खुबानी 500-700, गोंद 300-700, मखाना 600-800, खजूर 150-600 रुपये प्रति किलो है. सर्दी में मुख्य रूप से किशमिश, कागजी बादाम, अंजीर, छूहरा, अखरोट तथा मखाना की मांग बढ़ जाती है. अचानक सर्दी बढ़ने के कारण से मांग बढ़ी हुई है.
कहां से आता है ड्राई-फ्रूट : काजू केरल, कर्नाटक, गोवा, मिदनापुर. किशमिश नासिक, इराक व ईरान. छूहरा पाकिस्तान. अखरोट कश्मीर, अफगानिस्तान. मखाना दरभंगा तथा कोशी अंचल. पिस्ता ईरान, अफगानिस्तान. अंजीर कनार्टक. कागजी बादाम कश्मीर, आस्ट्रलिया, अमेरिका आदि से पटना के बाजार में पहुंचता है.
एक्स-रे एक दिन बाद तो सीटी स्कैन की जांच दो दिन बाद
पटना : इन दिनों कुहासे के चलते सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी के कारण पीएमसीएच में मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते स्कैन मशीन व एक्स-रे पर लोड अधिक बढ़ गया है.
इस वजह से मरीजों की समय पर जांच नहीं हो पा रही है. नतीजा मरीजों को एक से दो दिन बाद जांच कराने के लिए बुलाया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीटी स्कैन से जांच करानेवाले मरीजों की संख्या अधिक हो गयी है.
मरीजों की सुविधा को देखते हुए पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में सिटी स्कैन व एक्स-रे मशीन लगायी गयी है. यहां रोजाना करीब 80 से 100 मरीजों का सिटी स्कैन होता है. सैकड़ों मरीजों की तुलना में महज एक मशीन होने से मरीजों की जांच नहीं हो पाती है. उनको अगले दिन बुलाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement