19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मौसम का हाल : तीन दिन और सतायेगी शीतलहर, सुबह होगा कोहरा

10 जनवरी तक गिरा रहेगा पटना का न्यूनतम और अधिकतम तापमान पटना : बर्फबारी के बाद बिहार के लगभग सभी जिलों में कनकनी बढ़ी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार से गुरुवार तक पटना में सुबह कोहरा रहेगा और धूप देर से निकलेगी. लेकिन जम्मू तक पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ से शीतलहर की संभावना […]

10 जनवरी तक गिरा रहेगा पटना का न्यूनतम और अधिकतम तापमान

पटना : बर्फबारी के बाद बिहार के लगभग सभी जिलों में कनकनी बढ़ी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार से गुरुवार तक पटना में सुबह कोहरा रहेगा और धूप देर से निकलेगी.

लेकिन जम्मू तक पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ से शीतलहर की संभावना को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. अभी 10 जनवरी तक पटना का न्यूनतम व अधिकतम पारा गिरा रहेगा. लोगों को ठंड लगेगी. मंगलवार को कोहरे का कहर बढ़ने की आशंका है और ठंडी हवा की रफ्तार जमीन की सतह पर भी अधिक होगी. हवा की गति तेज होने से लागों को कोहरे के बाद धूप निकलने से भी राहत नहीं मिलेगी.

सोमवार की सुबह कोहरे ने किया परेशान

पटना में ठंड बढ़ने के बाद सोमवार की सुबह अचानक से कोहरा बढ़ गया. नौ बजे के पहले तक कोहरे के कारण स्कूल बस व निजी वाहनों को लाइट जला कर गाड़ियां चलानी पड़ीं. सुबह में आठ बजे भी टहलने निकले लोगों को आगे की सड़क ठीक से नहीं दिख रही थी.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जमीन पर अचानक से पूर्वा हवा तेज बह रही थी, जिसके कारण कोहरा देर तक रहा, लेकिन जैसे ही हवा में बदलाव हुआ और पछुआ हवा चलने लगी, तो कोहरा खत्म हो गया और धूप निकल गयी. लोगों को लगा कि धूप से राहत मिलेगी, लेकिन धूप निकलने के बाद भी लोग दिन भर कंपकंपाते रहे.

-पटना सहित नॉर्थ बिहार में जिलों में सामान्य से नौ डिग्री तक गिरा पारा: रविवार को नॉर्थ बिहार के विभिन्न जिलों में सामान्य से नौ डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई है. पूर्णिया का न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री, भागलपुर 3 डिग्री, गया 4.1 डिग्री, पटना 5.6 डिग्री रहा.

-दोपहर 1.06 बजे उतरा पहला विमान एक से दो घंटे के बीच देर से उड़े कुछ विमान

सोमवार को सुबह में 11 बजे तक रनवे और उसके आसपास का क्षेत्र धुंध में लिपटा था. लेकिन उसके बाद धूप निकलते साथ धुंध हटने लगी और दोपहर 1 बजे तक दृश्यता 1200 मीटर से ऊपर चली गई. उसी के साथ विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हो गया.

सबसे पहले इंडिगो की फ्लाइट 6E811 दोपहर 1.06 में उतरी. उसके बाद गो और स्पाइस जेट की फ्लाइट उतरी. दोपहर 1.36 में इंडिगो यहां से उड़नेवाली पहली फ्लाइट बनी. रात दस बजे तक उड़ने उतरने का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान कुछ विमान एक से दो घंटे तक देर से उड़े पर किसी को न तो डायवर्ट करने की जरूरत पड़ी, न रद्द करने की. इसके कारण लाइन में यात्रियों की भीड़ भी नहीं दिखी और टर्मिनल भवन के भीतर भी स्थिति ठीक दिखी.

-चार घंटे की देरी से रवाना हुई पटना-दिल्ली राजधानी

10 घंटे की देरी से पहुंची दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस

कोहरे की कहर में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, ताकि निर्धारित समय पर ट्रेनों के परिचालन सुनिश्चित की जाये और रेल यात्रियों को कम से कम परेशान हो. लेकिन, ट्रेनें रद्द होने के बावजूद एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पहुंच रही है. इससे हजारों की संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

स्थिति यह है कि सोमवार को दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंचने वाली राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 10-10 घंटे की देरी से पहुंची. हालांकि, पटना से संपूर्ण क्रांति दिल्ली के लिए निर्धारित समय से रवाना हुई.

देरी से जंक्शन पहुंची ट्रेनें

संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे

राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे

श्रमजीवी एक्सप्रेस 4:10 घंटे

मगध एक्सप्रेस 8:15 घंटे

विक्रमशिला एक्सप्रेस 11:40 घंटे

ब्रह्मपुत्रा मेल 5:45 घंटे

दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी 4:30 घंटे

नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 4:10 घंटे

कोटा-पटना एक्सप्रेस 13 घंटे

-14 जनवरी तक का फोरकास्ट

तारीख न्यूनतम अधिकतम कैसा रहेगा मौसम

9 6 15 कोल्ड डे

10 6 16 कोल्ड डे

11 7 16 सुबह में कोहरा व धूप

12 7 17 सुबह में कोहरा व धूप

13 7 17 घना कोहरा

14 7 18 घना कोहरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें