पटना : कोहरे के कहर से विलंब परिचालन की वजह से राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में खान-पान के समान खत्म हो जाते हैं. जानकारों के मुताबिक टिकट के साथ कैटरिंग शुल्क देने के बावजूद पेंट्रीकार संचालकों की ओर से यात्रियों को सिर्फ दाल व चावल दिया जा रहा है. यह स्थिति दिल्ली-पटना-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की […]
पटना : कोहरे के कहर से विलंब परिचालन की वजह से राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में खान-पान के समान खत्म हो जाते हैं. जानकारों के मुताबिक टिकट के साथ कैटरिंग शुल्क देने के बावजूद पेंट्रीकार संचालकों की ओर से यात्रियों को सिर्फ दाल व चावल दिया जा रहा है. यह स्थिति दिल्ली-पटना-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की है.
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन से निर्धारित समय से रवाना हुई, लेकिन पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचते-पहुंचते सात घंटे देर हो गयी, जिससे पेंट्रीकार में खाना खत्म हो गया. कमोबेश यही स्थिति दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस की भी रही. दिल्ली से 11:30 घंटे रिशेड्यूल कर शनिवार की सुबह 4:45 बजे खुली और कानपुर पहुंचते-पहुंचते 20 घंटे विलंब हो गयी.
17 घंटे की देरी से पहुंची संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
पटना जंक्शन आनेवाली ट्रेनें हों या फिर जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेनें, सभी घंटों की देरी से जंक्शन पहुंच रही हैं. स्थिति यह है कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 17 घंटे, तो दिल्ली से पटना होते हुए गुवाहाटी जाने वाली नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 20 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. शुक्रवार को पटना से रवाना होने वाली राजधानी एक्सप्रेस व विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द की गयीं, तो शनिवार को निर्धारित समय से दिल्ली के लिए रवाना की गयीं.