पटना सिटी : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के चल रहे काम में गति आये, इसके लिए वैशाली व पटना जिला प्रशासन की ओर से रायशुमारी कर यह तय किया गया है कि गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पटना से हाजीपुर के बीच परिचालन को रोका जाये. इस व्यवस्था के प्रभावी हो जाने की स्थिति में गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर ही वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ से हो सकती है.
वहीं , यातायात पुलिस अधीक्षक पीके दास ने बताया कि सेतु पर ट्रैक्टर के परिचालन पर रोक लगायी गयी थी, उसके परिचालन की अनुमति रात्रि 12 बजे से सुबह पांच बजे तक दी गयी है.
वैसे भी पश्चिमी लेन में पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग में पाया संख्या 46 से 38 के बीच में मार्ग पहले से ही वन वे है. सेतु डिवीजन के अभियंताओं की मानें तो संभावना है कि यह व्यवस्था प्रभावी हो सकती है. हालांकि, अभी इस संबंध में आदेश निर्गत नहीं हुआ है. बताया जाता है कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में एक लेन हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर ही दोनों तरफ के वाहनों का परिचालन होगा.