Advertisement
पति ने धोखे से पत्नी की करायी अधेड़ से शादी
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के खादिरपुर गांव की 20 वर्षीया दिव्यांग युवती के साथ पांच दिनों के भीतर युवक व अधेड़ द्वारा बारी-बारी से शादी कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती की सूचना पर उसके परिजनों ने धनरूआ पुलिस की मदद से उसे अधेड़ के कब्जे से मुक्त […]
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के खादिरपुर गांव की 20 वर्षीया दिव्यांग युवती के साथ पांच दिनों के भीतर युवक व अधेड़ द्वारा बारी-बारी से शादी कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है.
युवती की सूचना पर उसके परिजनों ने धनरूआ पुलिस की मदद से उसे अधेड़ के कब्जे से मुक्त कराया. इधर, युवती द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को कादिरगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना के खादिरपुर गांव की दिव्यांग युवती के पिता का जहानाबाद के काको-पाली थाना के महादेवपुर गांव के ब्रजकिशोर के साथ दोस्ती थी और वह अक्सर ब्रजकिशोर के घर जाया करता था. ब्रजकिशोर की सलाह पर बीते साल 16 दिसंबर को युवती के पिता ने अपनी पुत्री की शादी धनरूआ थाना के धनरूआ मठ ग्रामवासी अरुण कुमार उर्फ गांविंद के साथ हिलसा मंदिर में कर दी. शादी के बाद अरुण उसे पटना स्थित एक भाड़े के मकान में ले गया.
वहां दो दिनों तक युवती को अपनी पत्नी के रूप में रखने के बाद अगले दिन यह बहाना कर कि उक्त भाड़े का मकान परिवार रखने लायक नहीं है उसे उसके मायके पहुंचा दिया. बीते साल 21 दिसंबर को अरुण उसे अपना घर ले जाने के बहाने उसे मायके से ले आया और अपने गांव के पांच बच्चियों के पिता चंद्रिका यादव से गांव के ही एक मंदिर में सिंदूर दिलवा उससे उसकी शादी करा दी.
बताया जाता है कि चंद्रिका यादव को अपनी पहली पत्नी से कोई पुत्र नहीं था और इस कारण उसने उससे शादी कर ली व उसे अपने घर ले जाकर तीन दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया . इधर, युवती ने किसी प्रकार अपने साथ घटी इस घटना की जानकारी पिता व अन्य परिजनों को दी. इसके बाद जब उसके पिता ने चंद्रिका यादव के घर पहुंच उससे मिलने का प्रयास किया, तो चंद्रिका यादव ने उसे मिलने नहीं दिया. बाद में युवती के पिता धनरूआ थाना पहुंचे और अपनी पुत्री को मुक्त कराने की गुहार लगायी .
बाद में धनरूआ पुलिस ने युवती को चंद्रिका के घर से मुक्त करा उसे उसके पिता को सौंप दिया. इधर, युवती ने शुक्रवार को कादिरगंज थाना में अरुण कुमार, चंद्रिका यादव, ब्रजकिशोर व चंद्रिका यादव की दो पुत्रियों समेत आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इस बीच पुलिस ने बताया कि दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन फिलहाल सभी आरोपित फरार बताए जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement