पटना. प्रदेश के पांच जिला शिक्षा पदाधिकारी सस्पेंड होंगे. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, जमुई और किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दे दिया है.
शिक्षा मंत्री ने गुरुवार की शाम में यह निर्देश जारी किया. इन सभी पांचों जिला शिक्षा पदाधिकारियों पर मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना की राशि की ट्रेजरी से निकासी नहीं किये जाने का आरोप है. सभी जिलों के लिए 19 दिसंबर को ही विभिन्न योजनाओं की राशि भेज दी गयी है. जिसका वितरण 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक किया जाना है. बावजूद इसके गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, जुमई और किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दो जनवरी तक ट्रेजरी से राशि की निकासी ही नहीं की है.