Advertisement
पुनपुन में सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान
मसौढ़ी : पटना-गया एनएच-83 स्थित पुनपुन थाना के बसुहार पुल के पास बुधवार की अहले सुबह पुनपुन पुलिस 30 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. युवक की पहचान मसौढ़ी के गंगाचक मलकाना के विनोद प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.इधर, पुलिस ने किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक […]
मसौढ़ी : पटना-गया एनएच-83 स्थित पुनपुन थाना के बसुहार पुल के पास बुधवार की अहले सुबह पुनपुन पुलिस 30 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. युवक की पहचान मसौढ़ी के गंगाचक मलकाना के विनोद प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.इधर, पुलिस ने किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत होने का मामला दर्ज किया है. मसौढ़ी स्थित घर से साइकिल लेकर दुकान का सामान लाने निकला अमित का शव पुनपुन के बसुहार में मिलना व साइकिल का कोई अता-पता नहीं होना परिजनों को खटक रहा है.
वे दुर्घटना की बात नहीं पचा पा रहे हैं. हालांकि,फिलवक्त मृतक के पिता विनोद प्रसाद ने पुलिस को दिये गये बयान में पुत्र की मौत सड़क दुर्घटना में होने की बात बतायी है.जानकारी के अनुसार अमित कुमार की मसौढ़ी में ही पारचूनी दुकान है .बुधवार की सुबह अमित घर से साइकिल से दुकान जाने के लिए निकला था . इसी बीच न जाने कैसे पुनपुन के बसुहार के पास पहुंच गया और उसका क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement