Advertisement
बस पर सवार होने के दौरान युवती से छेड़खानी
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के गोनपुरा गांव की युवती के साथ गोनपुरा बस पड़ाव के पास खादिरपुर गांव के मुन्ना ने उस वक्त छेड़खानी की जब वह मसौढ़ी स्थित कोचिंग में पढ़ने जाने के लिए बस पर सवार हो रही थी. युवती द्वारा शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे उसके गांव के दीपक ने […]
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के गोनपुरा गांव की युवती के साथ गोनपुरा बस पड़ाव के पास खादिरपुर गांव के मुन्ना ने उस वक्त छेड़खानी की जब वह मसौढ़ी स्थित कोचिंग में पढ़ने जाने के लिए बस पर सवार हो रही थी. युवती द्वारा शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे उसके गांव के दीपक ने मुन्ना के साथ मारपीट कर दी. इधर, बाद में मुन्ना के चाचा व एक अन्य युवक दीपक के ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंच उसे धमकी दी. बुधवार को कादिरगंज थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं.
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही गोनपुरा गांव की युवती मंगलवार को भी गोनपुरा बस पड़ाव से मसौढ़ी स्थित कोचिंग में पढ़ने जाने के लिए बस में सवार हो रही थी. उसी कोचिंग में पढ़ने वाले खादिरपुर गांव के मुन्ना कुमार ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. उधर से गुजर रहे उसके गांव के दीपक कुमार ने यह देख मुन्ना की पिटाई कर दी. इधर, बाद में जब दीपक कादिरगंज बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठा था तभी मुन्ना के चाचा मनोज व शशि बाइक से वहां आ धमके व उसे धमकी दी.
बुधवार को युवती, मुन्ना व दीपक ने कादिरगंज थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी हैमुन्ना का आरोप है कि मारपीट के दौरान दीपक ने कोचिंग में जमा करने के लिए उसकी फीस के पांच हजार रुपये व मोबाइल उससे छीन लिया. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि घटना का मूल कारण युवती के साथ छेड़छाड़ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement