18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मछली पालन में युवाओं की बढ़ रही है दिलचस्पी

पांच सालों में 22 हजार से ज्यादा लोग ले चुके हैं मत्स्य पालन की ट्रेनिंग दीपक मिश्र पटना : मछली पालन में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. खासकर युवा इसको रोजगार के रूप में देख रहे हैं. मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले पांच […]

पांच सालों में 22 हजार से ज्यादा लोग ले चुके हैं मत्स्य पालन की ट्रेनिंग
दीपक मिश्र
पटना : मछली पालन में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. खासकर युवा इसको रोजगार के रूप में देख रहे हैं. मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले पांच सालों में 25 हजार से अधिक लोग मत्स्य पालन का प्रशिक्षण ले चुके हैं.
प्रशिक्षण का ही परिणाम है कि राज्य में मछली उत्पादन में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी राज्य में सालाना 5.10 लाख टन मछली का उत्पादन हो रहा है. जबकि, प्रदेश में मछली की मांग 6 लाख टन सालाना है. राज्य में मत्स्य विकास का नया आयाम सृजित हो रहा है.
इसमें बड़ी भूमिका ट्रेनिंग की है. राज्य में नये जल स्रोतों के साथ-साथ हैचरी का भी निर्माण हो रहा है. ट्रेनिंग की वजह से मछली को पूरक आहार देने का चलन भी शुरू हुआ. राज्य में 140 हैचरी का निर्माण हो चुका है, इसमें 105 कार्यरत हैं. राज्य में सबसे अधिक मांग रेहू व कतला मछली की है. मत्स्य पालकों को राज्य में मीठापुर, डीएनएस, ढोली व आईसीएआर में ट्रेनिंग दी जाती है. जबकि, राज्य के बाहर काकीनाडा, होशंगाबाद आदि में ट्रेनिंग दी जाती है.
मछली
बीज का बढ़ा उत्पादन
राज्य अब तक मछली बीज के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर था. राज्य मछली बीज (जीरा) उत्पादन में अभी आत्मनिर्भर तो नहीं हुआ है लेकिन आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. राज्य में 900 मिलियन मछली बीज की मांग है, जबकि अपना उत्पादन 793 मिलियन है. दो तिहाई मांग की आपूर्ति राज्य से हो रही है. एक फिंगर जीरा की कीमत एक रुपया है, जबकि एडवांस फिंगर की कीमत ढाई रुपये हैं. एक हेक्टेयर में पांच हजार जीरा की जरूरत होती है. छह माह में एक मछली का बीज एक किलो का हो जाता है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम से राज्य में मछली व मछली बीज उत्पादन दोनों में बढ़ोतरी हुई है. मछली व मछली बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.
निशात अहमद, निदेशक, मत्स्य बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें