Advertisement
राजद नहीं मनायेगा नववर्ष का जश्न
पटना : चारा घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल में होने को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ता नववर्ष का जश्न नहीं मनायेंगे. उनका मानना है कि जब नेता जेल में हैं तो नववर्ष के मौके पर खुशी या जश्न मनाने का कोई औचित्य नहीं है. वहीं पार्टी के पदाधिकारियों सहित अन्य नेता तीन […]
पटना : चारा घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल में होने को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ता नववर्ष का जश्न नहीं मनायेंगे. उनका मानना है कि जब नेता जेल में हैं तो नववर्ष के मौके पर खुशी या जश्न मनाने का कोई औचित्य नहीं है.
वहीं पार्टी के पदाधिकारियों सहित अन्य नेता तीन जनवरी को रांची में मौजूद रहेंगे. उस दिन कोर्ट में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को सजा सुनायी जायेगी. नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य नेता रांची जायेंगे. नववर्ष का जश्न नहीं मनाने वालों में पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी, डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह,प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एज्या यादव, विधायक राजेंद्र राम, शिवचंद्र राम,राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय वाल्मीकि संजय यादव, युवा राजद प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा,रणविजय साहू, शिवेंद्र तांती सहित अन्य नेताओं ने नववर्ष नहीं मनाने की बात कही.
राबड़ी देवी ने दीं नववर्ष की शुभकामनाएं : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने देश व राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नया साल देश, राज्य व विश्व के लिए शुभ साबित होगा. लोग ईर्ष्या और द्वेष की त्याग कर मानवीय मूल्यों पर ध्यान देंगे.
2018 राज्यवासियों के जीवन में सुख शांति, प्रगति का संदेश लेकर आये और सबका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे. नये साल पर विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री व विधायक तेजप्रताप यादव ने भी देश एवं राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement