Advertisement
बिहार : मुस्लिम महिलाओं की मुक्ति का वर्ष रहा 2017 : सुशील मोदी
प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन लगाने, लोकसभा से बिल पास होने और अकेली मुस्लिम महिला को हजयात्र की अनुमति देने की वजह से गुजरा साल 2017 देश की मुस्लिम […]
प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन लगाने, लोकसभा से बिल पास होने और अकेली मुस्लिम महिला को हजयात्र की अनुमति देने की वजह से गुजरा साल 2017 देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए मुक्ति का वर्ष रहा. मोदी रविवार को भाजपा कार्यालय में ‘मन की बात’ सुनने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मोदी ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर 1300 मुस्लिम महिलाओं को अकेले हजयात्रा पर जाने की अनुमति मिली है. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में पहली बार मतदाता बने युवाओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मतदाताओं के लिए सम्मेलन आयोजित कर 2022 में पूरा किये जाने वालों संकल्पों और कैसा हो उनके सपनों का भारत पर उनका सकारात्मक विचार जानेगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के स्तर की उपलब्धियों के आकलन के लिए 4 जनवरी से 10 मार्च के बीच होने वाले ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ में बिहार के शहरों की भी हिस्सेदारी होगी.
इधर, मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि न हर चमकती हुई चीज सोना होती है, न हर कैदी सत्याग्रही होता है. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, मधु कोड़ा, लालू प्रसाद, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और राजद विधायक राजबल्लभ यादव विभिन्न जेलों में अपने-अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं. ये कोई राजनीतिक बंदी नहीं हैं. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि पहली जनवरी से किसानों को मिलने वाली उर्वरक सब्सिडी सीधे उनके खाते में जायेगी.
पटना : भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ को सुनने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि भारत के युवाओं में एक नया उत्साह का संचार हुआ है. आज ‘न्यू इंडिया’ के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम भारत के युवाओं के कंधे पर है . मन की बात सुनने के लिए पार्टी कार्यालय में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री नागेन्द्र , पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.
पटना की महापौर सीता साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी, संजय राय सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे .
आत्मसात करने वाली है ‘मन की बात’: नंदकिशोर
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नव वर्ष के पूर्व ‘मन की बात’ आत्मसात करने वाली है. नये साल में नये कार्यक्रमों, युवकों के लिए प्रेरणादायक और मुस्लिम महिलाओं को सुविधा देने से ओतप्रोत उनके मन की बात देश को विकास की और भी ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है. प्रदेश कार्यालय में ‘मन की बात’ सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा कि नये साल में वोटर की श्रेणी में आने वाले युवकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने विशेष संदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement