पटना : आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. रविवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. दिन में 12 बजे के बाद हल्की धूप खिलने की संभावना है. फिर दोपहर तीन बजे के बाद से मौसम कोहरे के आगोश में समा जायेगा. रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट रहने से सर्दी लगेगी. एक जनवरी को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी. दिन में लंबे समय के लिए मौसम साफ रहने से सुबह-शाम कोहरा अधिक रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Advertisement
रांची से ठंडा मगर लखनऊ से गर्म रहा पटना, जानें… फिलहाल कैसा रहेगा मौसम
पटना : आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. रविवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. दिन में 12 बजे के बाद हल्की धूप खिलने की संभावना है. फिर दोपहर तीन बजे के बाद से मौसम कोहरे के आगोश में समा जायेगा. रात में न्यूनतम […]
डे-कोल्ड के करीबरहा शनिवार
शनिवार को भी मौसम कमोबेश शुक्रवार की तरह रहा. सुबह भारी कोहरा रहा. दोपहर एक बजे के बाद हल्की धूप निकली और तीन बजे तक ऐसी ही स्थिति रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान नौ डिग्री व अधिकतम 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. यह स्थिति डे-कोल्ड के करीब रही. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम था, जबकि डे-कोल्ड के लिए तापमान कम से कम साढ़े चार डिग्री सेल्सियस कम होना चाहिए.
4.4 °C° का है रिकाॅर्ड
पटना में बीते पांच वर्षों में 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड रहा है, जो 2012 में था. वहीं वर्ष 2013 में न्यूनतम 8.4, वर्ष 2014 में 5.6, वर्ष 2015 में 6.1 व वर्ष 2016 में 8.7 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम रिकॉर्ड रहा है. गांधी मैदान में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अपने को प्लास्टिक की बोरी में लपेटे हुए एक महिला.
रात को कोहरे से नहीं दिख रही है सड़क
दिनों से रात में कोहरे का प्रभाव काफी अधिक हो रहा रहा है. दस बजे के बाद सड़क पर पांच फुट की दूरी पर चीजें नहीं दिख रही हैं. मौसम केंद्र के अनुसार पूर्व यूपी व पश्चिमी बिहार के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. इससे मौसम में आर्द्रता की मात्रा काफी अधिक हो जा रही है. शनिवार को आर्द्रता 89% थी. हवा भी नहीं चल रही है. आर्द्रता अधिक होने, आसमान साफ रहने से सुबह व रात में कोहरे का प्रभाव काफी अधिक देखा जा रहा है.
रांची से ठंडा मगर लखनऊ से गर्म रहा पटना
शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस था, जो पटना से अधिक है. वहीं लखनऊ का अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री व न्यूनतम 9.8 डिग्री सेल्सियस था. दोनों जगहों का न्यूनतम तापमान पटना से कम है. लेकिन लखनऊ में अधिकतम तापमान कम होने से वहां डे-कोल्ड की स्थिति रही. वहीं देहरादून का न्यूनतम तापमान पटना के कम होने के बावजूद वहां पटना से अधिक गर्मी रही, क्योंकि वहां अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement