18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख हेक्टेयर से अधिक में हो चुकी है गेहूं की बुआई

पटना : ठंड बढ़ने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी है. अब तक राज्य में लक्ष्य के 89 फीसदी भूमि में गेहूं की बुआई हो चुकी है. राज्य में 23.25 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 20,70,464 हेक्टयर में बुआई हो चुकी है. चालू रबी मौसम में […]

पटना : ठंड बढ़ने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी है. अब तक राज्य में लक्ष्य के 89 फीसदी भूमि में गेहूं की बुआई हो चुकी है. राज्य में 23.25 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 20,70,464 हेक्टयर में बुआई हो चुकी है. चालू रबी मौसम में मक्के की सौ फीसदी से अधिक दलहन और तेलहन की भी 89 फीसदी से अधिक बुआई हो चुकी है.

किसानों का कहना है कि अब रबी की फसल अच्छी होगी. कृषि वैज्ञानिकों का भी कहना है कि रबी फसल के लिए ठंड आवश्यक है. एक सप्ताह पहले जिस तरह की गर्मी थी उससे लग रहा था कि रबी का फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. कई जगह आम में मंजर भी दिखने लगा था. गेहूं के पौधे में ग्रोथ कम हो गया था. अधिकांश जिले में 90 फीसदी के करीब गेहूं की बुआई हो चुकी है. सीमांचल के अररिया, पूर्णिया व किशनगंज में लक्ष्य के अनुरूप बुआई नहीं हुई है. समस्तीपुर, बेगूसराय और वैशाली में सौ फीसदी गेहूं की बुआई हो चुकी है. मक्के की सौ फीसदी बुआई हो चुकी है.
चालू रबी मौसम में 4.25 लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती का लक्ष्य कृषि विभाग ने रखा है. इसके विरूद्ध 4,31,124 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है. पूर्णिया में लक्ष्य का दूना और अररिया में लक्ष्य का ढाई गुना अधिक मक्के की खेती हो रही है. राज्य में जौ की 60 फीसदी बुआई हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें