Advertisement
चोरी की दो लाख की बाइक के साथ तीन पकड़े गये
एक साल से कर रहे थे धंधा, करीब आठ गाड़ियां चोरी करके बेच चुके हैं पटना : पत्रकार नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गाड़ी का कागज मांगा. कागज नहीं दिखाने पर पुलिस उन्हें लेकर थाने गयी. […]
एक साल से कर रहे थे धंधा, करीब आठ गाड़ियां चोरी करके बेच चुके हैं
पटना : पत्रकार नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गाड़ी का कागज मांगा. कागज नहीं दिखाने पर पुलिस उन्हें लेकर थाने गयी. पूछताछ में पकड़े गये लड़कों ने कबूल किया कि गाड़ी चोरी की है.
पुलिस के मुताबिक करीब दो लाख रुपये कीमत की केटीएम गाड़ी एक दिन पहले कंकड़बाग से तीनों लोगों ने मिल कर चुरायी थी. पकड़े गये दो लड़कों ने गुनाह कबूल किया है] जबकि एक अपने को निर्दोश बता रहा है. इसके बाद पुलिस ने जब जांच किया तो पता चला कि यह लोग एक साल से यह धंधा कर रहे हैं. करीब आठ गाड़ियां चोरी करके बेच चुके हैं. जहां चोरी की गाड़ी बेची गयी थी वहां पर भी पुलिस ने छापेमारी की.
वहां से गैराज मालिक समेत करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में गैराज मालिक ने भी कबूल किया है कि इन तीनों लड़कों ने चोरी की गाड़ी उसके गैराज में बेचा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड रूम भेज दिया है जबकि अन्य से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement