Advertisement
परमेश्वर ने हमें अनमोल जीवन दिया इसलिए हम परमेश्वर के आभारी हैं
पटना : पटना के चर्चों में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सुबह से ही सज धज कर तैयार हुए चर्चों में ईश्वर के दर्शन करने को भक्तगण उमड़ पड़े. बांकीपुर स्थित कैथोलिक चर्च के साथ ही कुर्जी के मुख्य चर्च में पादरी ने विशेष प्रार्थना कराई और प्रवचन दिए. कुर्जी चर्च […]
पटना : पटना के चर्चों में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सुबह से ही सज धज कर तैयार हुए चर्चों में ईश्वर के दर्शन करने को भक्तगण उमड़ पड़े. बांकीपुर स्थित कैथोलिक चर्च के साथ ही कुर्जी के मुख्य चर्च में पादरी ने विशेष प्रार्थना कराई और प्रवचन दिए.
कुर्जी चर्च में अार्कबिशप डिसूजा ने कहा कि परमेश्वर ने हमें यह अनमोल जीवन दिया, इसलिए हम परमेश्वर के आभारी हैं. उनकी कृपा से ही आज हम इस धरती पर हैं और अपना जीवन भोग रहे हैं. यह पुण्य उनकी कृपा से मिला है. इस कारण उनकी आराधना होती रहे. बांकीपुर चर्च में प्रवचन देऐ हुए फादर प्रेम ने कहा कि आज की आराधना पूरी जमात पर आशीष के रूप में बरसे, हमारी कमियां और दुर्बलताएं दूर हों. इसी में हमारे जीवन की सार्थकता है.
क्रिसमस पर सोमवार को राजधानी के गिरिजाघरों में मैरी क्रिसमस और हैप्पी क्रिसमस की गूंज सुनाई दी. पूरा शहर सुबह से ही क्रिसमस के जश्न में डूबा रहा. चर्चों में लोगों ने एक-दूसरे को लगे लगाकर और उपहार बांट कर क्रिसमस की खुशियां मनाई. पास्टर ने प्रभु यीशु के दिखाए सच्चाई और त्याग के रास्ते पर चलने की हिदायत दी. मौके पर ही सेंटा क्लॉज ने भी अपने गुप्त उपहार बांटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement