पटना : मगध विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की आकस्मिक बैठक शनिवार को पटना शाखा कार्यालय राजेंद्रनगर में हुई. बैठक में मुख्य रूप से हाइ कोर्ट के निर्णय के अनुसार कार्रवाई करते हुए सभी 21 प्राचार्यों को हटाने का निर्णय ले लिया गया. वहीं तीन कॉलेजों रोटेशन के तहत नये प्राचार्यों की नियुक्ति भी की गयी.
Advertisement
एमयू के 21 प्राचार्य हटाये गये, तीन कॉलेजों में नये प्राचार्य
पटना : मगध विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की आकस्मिक बैठक शनिवार को पटना शाखा कार्यालय राजेंद्रनगर में हुई. बैठक में मुख्य रूप से हाइ कोर्ट के निर्णय के अनुसार कार्रवाई करते हुए सभी 21 प्राचार्यों को हटाने का निर्णय ले लिया गया. वहीं तीन कॉलेजों रोटेशन के तहत नये प्राचार्यों की नियुक्ति भी की गयी. शाखा […]
शाखा कार्यालय के इंचार्ज प्रो शैलेश कुमार सिंह के अनुसार सभी प्राचार्यों में सत्रह अभी भी कार्यरत थे जबकि कुछ रिटायर हो चुके हैं. इस प्राचार्यों में से जो मगध विश्वविद्यालय के हैं उन्हें नयी ज्वाइनिंग के लिए पत्र रजिस्ट्रार के समक्ष देना होगा. सभी आवेदनों पर विचार के बाद विवि प्रशासन के द्वारा इस पर निर्णय लिया जायेगा किन शिक्षकों को कहां डिप्यूट किया जाये. ये चाहें तो अपने पूर्व कॉलेज जहां से ये आये थे वहां दोबारा ज्वाइनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, विवि उस पर विचार कर अपना निर्णय लेगी. बाकी को मगध विवि से रिलीव कर दिया गया है.
इसके अतिरिक्त विवि में टर्म पूरा होने की वजह से रोटेशन पद्धति के तहत तीन कॉलेजों में नये प्राचार्यों को नियुक्ति भी सिंडिकेट की बैठक में कर दी गयी है. इसमें टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य को कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस का प्राचार्य नियुक्त किया गया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से कॉलेज में ज्वाइन भी कर लिया है. वहीं आरपीएम कॉलेज पटना सिटी में नालंदा महिला कॉलेज की डॉ पूनम को प्राचार्य नियुक्त किया गया है. टीएस कॉलेज हिसुआ के उपेंद्र प्रसाद सिंह को टीपीएस कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया गया है. ट्रांसफर कमेटी की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया जा चुका था जिसे शनिवार को सिंडिकेट की बैठक में मुहर लगा दी गयी. यह बैठक इन्हीं मुख्य निर्णयों के लिए विशेष तौर पर बुलाई गयी थी. क्योंकि आज से विवि में विंटर वेकेशन की
छुट्टी हो जायेगी और अब विवि सीधे दो जनवरी को खुलेगी. यही वजह थी दोनों कॉलेज प्राचार्यों ने आज ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया. दो जनवरी से वे नियमित काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement