Advertisement
जोनल आईजी के निर्देश पर 24 घंटे में 438 गिरफ्तार
पटना : जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर 11 जिलों में चलाये गये अभियान के दौरान 24 घंटे के अंदर 438 को गिरफ्तार किया गया. इसमें से 255 अपराधियों को जेल भेजा गया है. गिरफ्तारी के मामले में पटना पुलिस पहले नंबर पर रही और दूसरे नंबर पर नालंदा पुलिस थी. पकड़े गये […]
पटना : जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर 11 जिलों में चलाये गये अभियान के दौरान 24 घंटे के अंदर 438 को गिरफ्तार किया गया. इसमें से 255 अपराधियों को जेल भेजा गया है. गिरफ्तारी के मामले में पटना पुलिस पहले नंबर पर रही और दूसरे नंबर पर नालंदा पुलिस थी.
पकड़े गये लोगों के पास से 1598 लीटर शराब , 13 वाहन , चार हथियार व 18 हजार रुपये बरामद किये गये है. जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने 105 लोगों को गिरफ्तार किया तो नालंदा पुलिस ने 72 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार गया पुलिस ने 58 ,औरंगाबाद पुलिस ने 44 ,रोहतास पुलिस ने 44 ,नवादा पुलिस ने 31 ,अरवल पुलिस ने 24 ,जहानाबाद पुलिस ने 14 ,कैमुर पुलिस ने 14 व बक्सर पुलिस ने 32 को गिरफ्तार किया था.
जोनल आईजी नैयर हसनैन खां ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है. इसके साथ ही एसपी हर सप्ताह हर थानाध्यक्ष के कार्य की समीक्षा भी कर रहे है. जिनके कार्य संतोषजनक नहीं पाये गये, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement