Advertisement
बिहार बंद में राजद ने किया उत्पात : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद के बिहार बंद को असफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि बालू माफिया के समर्थन में बुलाये गये बिहार बंद के दौरान वैसे ही उत्पात हुए, जिसका अंदेशा था. एंबुलेंस रोकी गयी और अस्पताल के रास्ते में मरीज की मौत पर दुख जताने के बजाय राजद के नेताओं […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद के बिहार बंद को असफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि बालू माफिया के समर्थन में बुलाये गये बिहार बंद के दौरान वैसे ही उत्पात हुए, जिसका अंदेशा था. एंबुलेंस रोकी गयी और अस्पताल के रास्ते में मरीज की मौत पर दुख जताने के बजाय राजद के नेताओं ने इसे हल्के में लिया. मीडिया के साथ बदसलूकी हुई.
राज्य सरकार जब बालू खनन मामले में हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में काम कर रही है, तब ऐसा आंदोलन अनावश्यक नहीं था. बंद के जरिये राबड़ी देवी के तीन फ्लैट खरीदने वालों के प्रति वफादारी जतायी गयी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार राज्यभर में यातायात और परिवहन को सुगम बनाकर विकास की रफ्तार तेज करना चाहती है, इसलिए सड़क पुल निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है. लेकिन विपक्ष बात-बात पर बंद कराना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement