Advertisement
दमदमा के सेवादार करेंगे जोड़ा घर की सेवा
गुरुपर्व. शुकराना समारोह को लेकर सभी जगहों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं पटना पटना : गुरु गोिबंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व एक ऐसा महोत्सव है, जिसमें हर कोई अपने स्तर से अपनी भूमिका निभाना चाहता है. क्या पंजाब और क्या पटना, क्या हरियाणा और क्या झारखंड. सभी जगहों से लोग अपने रोल […]
गुरुपर्व. शुकराना समारोह को लेकर सभी जगहों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं पटना
पटना : गुरु गोिबंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व एक ऐसा महोत्सव है, जिसमें हर कोई अपने स्तर से अपनी भूमिका निभाना चाहता है. क्या पंजाब और क्या पटना, क्या हरियाणा और क्या झारखंड. सभी जगहों से लोग अपने रोल के साथ पटना पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के भटिंडा स्थित दमदमा साहिब का पूरा ग्रुप जोड़ाघर(जूताघर) की सेवा करेगा.
पंजाब के विभिन्न शहरों से 40 सदस्यों का ग्रुप गांधी मैदान के जोड़ाघर की सेवा करेंगे. जगा राम तीरथ के सदस्यों ने इसके लिए पर्यटन विभाग को एक अर्जी दी थी कि वे जोड़ाघर की सभी जरूरी व्यवस्था संभालना चाहते हैैं. पर्यटन विभाग ने उनके सेवा भाव को देखते हुए यह तय किया है कि वे ही यह काम बाइपास टेंट सिटी में देखेंगे. मोदे गांव से पहुंचे निरबैल सिंह ने बताया कि सभी 40 सदस्य यहां पहुंच चुके हैं. अभी लंगर में यह अपनी सेवा दे रहे हैं, 22 दिसंबर से टेंट सिटी में काम शुरू कर देंगे. जोड़ाघर संभालने की तकनीकी जानकारी से लैस यह ग्रुप खास तौर पर इसकी व्यवस्था करता है.
सभी सेवादार विशेषज्ञ होते हैं और वे एक एक जूते की खास निगरानी करते हैं. एक भी जूता गुम नहीं हो इसके लिए सभी की ट्रैकिंग की जाती है. एक हेल्प डेस्क भी रहता है जिसपर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही कुल चार सेक्शन पर दो दो पुरुष और महिलाओं का काउंटर होगा. जूते उतारने के लिए आपको अलग अलग जाना होगा लेकिन निकलते वक्त कॉमन एक्जिट गेट की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement