Advertisement
बिहार : पांच जिलों में आठ पीपा पुलों के लिए 153.71 करोड़ मंजूर : नंदकिशोर
पटना : पटना, भोजपुर, बक्सर, वैशाली व भागलपुर जिले में लोगों की सुविधा के लिए आठ पीपा पुल तैयार होंगे. पीपा पुल तैयार करने का काम जनवरी तक पूरा हो जायेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने 153.71 करोड़ रुपये मंजूर किया है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीपा पुलों का निर्माण […]
पटना : पटना, भोजपुर, बक्सर, वैशाली व भागलपुर जिले में लोगों की सुविधा के लिए आठ पीपा पुल तैयार होंगे. पीपा पुल तैयार करने का काम जनवरी तक पूरा हो जायेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने 153.71 करोड़ रुपये मंजूर किया है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीपा पुलों का निर्माण भोजपुर, पटना, वैशाली, बक्सर व भागलपुर जिले में गंगा, कोसी नदी पर होगा. पटना जिले में गंगा नदी में तीन, वैशाली में दो पीपा पुल तैयार होंगे.
वहीं भोजपुर, बक्सर व भागलपुर में एक-एक पीपा पुल तैयार होंगे. भोजपुर जिले में मोहली घाट से सिताबदियारा घाट के बीच पीपा पुल के लिए 159.74 लाख, बक्सर जिले में ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर गांव में बिहार घाट से उत्तरी दियारा के लिए 195.26 लाख, पटना जिले में महात्मा गांधी सेतु के निकट, बख्तियारपुर प्रखंड के ग्यासपुर से काला दियारा के बीच व दानापुर से पानापुर के बीच पीपा पुल के लिए क्रमश: 8947.24 लाख, 555.74 लाख व 1114.99 लाख मंजूर किये गये हैं.
वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के अन्तर्गत कच्ची दरगाह से रूस्तमपुर (राघोपुर) व विदुपुर प्रखंड के चकोसन घाट से जमींदारी घाट के बीच 84 सेट पीपा पुल के लिए क्रमश: 954.74 लाख व 3013़ 65 लाख व भागलपुर जिले में विजय घाट के निकट कोसी नदी पर नवगछिया व ढोलबज्जा के बीच 28 सेट के एक पीपा पुल के निर्माण के लिए 430.12 लाख रुपये विभाग ने स्वीकृत किये हैं.
मंत्री ने कहा कि इन स्वीकृत आठ पीपा पुलों में से तीन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शेष पांच पीपा पुल के संबंध में अधिकारियों को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement