पटना सिटी. अब एकदम समय नहीं है, कार्य अभी अधूरे हैं, अमानती गठरीघर अधूरा है. लंगर हाॅल छोटा है साथ ही तैयार नहीं है. रोलिंग का काम नहीं कराया गया है. स्टोर रूम की लंगर हाॅल में व्यवस्था नहीं है.
ऐसे नहीं चलेगा. सारे कार्य आज ही वैकल्पिक व्यवस्था में कराइए. सभी काम बुधवार को धरातल पर नजर आये. एजेंसी को चेताते हुए कहा कि काम नहीं हुआ, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे. कुछ इसी अंदाज में मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कंगन घाट टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए कहा.
आयुक्त ने वैशाली के डीसीएलआर स्वपनील को बुला कर कहा कि आप संत बाबा से मिल कर कमियों को चिह्न्ति कर उसे दूर कराने का काम करें. प्रमंडलीय आयुक्त कंगन घाट में बन रही टेंट सिटी, छह बेड के अस्थायी अस्पताल,लंगर हाॅल, गतका दल के प्रदर्शन व घुड़दौड़ स्थल का निरीक्षण कर रहे थे. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार, एमडी इनायत खान, जिलाधिकारी वैशाली रचना पाटिल,नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व वैशाली एसपी राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों का दल था. आयुक्त ने निरीक्षण के उपरांत वैशाली व पटना जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक कंगन घाट में बने प्रशासनिक भवन में की. बैठक में पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, एसडीओ राजेश रौशन, महापौर सीता साहू व वैशाली के अधिकारियों समेत अन्य उपस्थित थे.
बैठक में आयुक्त ने समन्वयक स्थापित कर कार्य कराने को कहा. आयुक्त ने कहा कि कंगन घाट पर जो भी व्यवस्था हुई है. उसके देखरेख का दायित्व वैशाली जिला प्रशासन की है. वैशाली से ही पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आयुक्त ने शौचालय व बाथरूम में पानी उपलब्ध कराने को कहा.