दुस्साहस. नालंदा जिले के बलवापुर गांव का है रहने वाला
Advertisement
जंक्शन से फर्जी टीटीई धराया तो दी बोरिया-बिस्तर बंधवाने की धमकी
दुस्साहस. नालंदा जिले के बलवापुर गांव का है रहने वाला अपने आपको बताया आईपीएस का रिश्तेदार पटना : सोमवार की देर शाम जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर बिना ड्रेस व नेम प्लेट लगाये टीटीइ टिकट चेकिंग और पैसे की वसूली कर रहा था. इसी दौरान एक यात्री ने संदिग्ध टीटीइ से संबंधित शिकायत रेल डीएसपी […]
अपने आपको बताया आईपीएस का रिश्तेदार
पटना : सोमवार की देर शाम जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर बिना ड्रेस व नेम प्लेट लगाये टीटीइ टिकट चेकिंग और पैसे की वसूली कर रहा था. इसी दौरान एक यात्री ने संदिग्ध टीटीइ से संबंधित शिकायत रेल डीएसपी हरिश शर्मा व जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के मोबाइल पर किया. शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष ने टीम के साथ प्लेटफॉर्म पहुंचा, जहां बिना ड्रेस और नेम प्लेट लगाये टिकट चेकिंग व पैसा वसूल कर रहा था. इसके बाद जीआरपी ने रंगेहाथ फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार फर्जी टीटीई का नाम सरोज सिंह उर्फ अजय शास्त्री उर्फ प्रियांशू है, जो नालंदा जिले के बलवापर गांव के रहने वाला है. फर्जी टीटीई के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रही व लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे.
अपहरण फिल्म से ली थी प्रेरणा : जंक्शन से गिरफ्तार फर्जी टीटीइ ने अपना कई नाम रखा था, जो नाम बदल-बदल कर अपराधी की घटना को अंजाम दे रहा था. इसमें एक नाम अजय शास्त्री भी रखा था. जीआरपी ने कई नाम रखने का वजह पूछा, तो जवाब दिया कि अपहरण फिल्म में अजय शास्त्री बड़ा डॉन था और उसी तरह का डॉन बनना है. इसलिए अजय शास्त्री भी नाम रख लिया.
जीआरपी इंस्पेक्टर को दी धमकी
जीआरपी ने जैसे ही फर्जी टीटीई को प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया, वैसे ही आग-बबूला हो गया है और जीआरपी इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक को धमकी देते हुए कहा कि बोरिया-बिस्तर बांध लो. जीआरपी के एक-एक को तबादला करा देंगे. इसके बावजूद रेल डीएसपी व जीआरपी इंस्पेक्टर ने पूछताछ किया, तो अपने-आप को कई आइपीएस अधिकारी के रिश्तेदार बताने लगा. इसी पूछताछ के क्रम में आंध्र प्रदेश के डीजीपी के दामाद के भाई भी बताया. हालांकि, जीआरपी ने फर्जी टीटीइ की धमकी से बिना डरे प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.
मोबाइल पर शिकायत मिली कि बिना ड्रेस के टीटीई टिकट चेक कर रहा है. इस पर टीम के साथ पहुंचे, तो रंगेहाथ उसको गिरफ्तार किया. इसके बाद वह धमकी भी दी, फिर भी आईपीसी की धारा 419, 420, 379 व 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर, जीआरपी थाना, पटना जंक्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement