पटना सिटी : टेंट सिटी के रास्तों पर जमीन उबड़ खाबड़ है, इसे समतल कीजिए, ठोकर नहीं लगे, इस पर कुछ बिछेगा भी, जी सर कारपेट बिछेगा, कुछ इसी अंदाज में बाइपास टेंट सिटी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में टेंट सिटी के अंदर पहुंचे सीएम ने देखा कि कारपेट तो बिछा है, जमीन समतल नहीं है. इस पर अधिकारियों को कहा कि जमीन समतल कर ठीक कराइए. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने टेंट सिटी में आने-जाने के मार्ग की जानकारी लेते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण पर नजर रखिए. निर्माण कंपनी के कर्मियों के लिए आने जाने के लिए बने गेट को हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट कीजिए. उन्होंने यहां वीआईपी इंट्री की जानकारी ली. निर्माण स्थल पर ऊंचे स्थान पर चढ़ कर मुख्यमंत्री ने कार्य की प्रगति को देखा और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
इसके बाद वो कॉटेज में गये, जहां लगे बिछावन पर बैठ कर मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड का मौसम है, कंबल की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए. बुजुर्ग व दिव्यांग के बैठने की व्यवस्था कीजिए. इस दरम्यान अधिकारियों के साथ नक्शा देख कर यूरिनल, बाथरूम प्रशासनिक भवन व हेल्प डेस्क की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि बोरिंग पंप कितना है, तो अधिकारियों ने बताया कि सात है. इस पर सीएम ने कहा, आवश्यकता हो तो और भी लगाइए. इसके बाद मुख्यमंत्री दीवान हॉल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने हॉल में संगत के बैठने की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. फिर वहां से निकल कर पार्किग स्थल आये, जहां पर अधिकारियों ने बताया कि पांच हजार गाड़ियों के ठहराव की जानकारी दी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस दफा बाइपास टेंट सिटी का निर्माण अधिक जगह पर कराया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने लंगर छका. फिर वहां से मुख्यमंत्री का काफिला कंगन घाट टेंट सिटी पहुंचा, यहां पर मुख्यमंत्री ने लंगर हॉल को दुरुस्त करने करने का निर्देश दिया. इसके बाद वो घुड़दौड़ स्थल पहुंचे, जहां पर पर्याप्त रोशनी व जमीन समतल करने को कहा. लंगर हॉल में मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ नियंत्रण की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए. लंगर में बिहारियों की संगत भी आयेगी. मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी व महापौर सीता साहू भी थी.
आरती में हुए शामिल, किया अरदास
निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे, यहां दरबार हॉल में जब मुख्यमंत्री पहुंचे, उस समय वहां आरती हो रही थी. इसके बाद सीएम भी आरती में शामिल हुए. सूबे की तरक्की व खुशहाली के लिए अरदास किया. तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने सीएम को सेवा रत्न से संबोधित करते हुए विशेष अरदास किया. मुख्यमंत्री ने जाना कि यहां कितनी दफा वाक्य पढ़ा जाता है. इस पर ग्रंथी ने बताया कि चार पहर वाक्य पढ़ा जाता है. निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्य सचिव व गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन जीएस कंग, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतिश चंद्रा, मनीष कुमार वर्मा, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत,पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा, प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग चैतन्य प्रसाद, पर्यटन विभाग सचिव पंकज कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार व एमडी इनायत खान, पटना जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वैशाली जिलाधिकारी रचना पाटिल, निगमायुक्त अभिषेक सिंह, सीआरपीएफ के आईजी एमएस भाटिया, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, यातायात पुलिस अधीक्षक पीके दास, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विशाल शर्मा, एसडीओ राजेश रौशन समेत अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. जबकि प्रबंधक कमेटी की ओर से महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद सिंह छाबडा, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, अमरजीत सिंह सम्मी, बाबा इंद्रजीत सिंह समेत अन्य थे.
एयरपोर्ट से सीधे टेंट सिटी पहुंचे
सीएम विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के बाद पटना लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह की तैयारियों का जायजा लेने बाइपास स्थित टेंट सिटी पहुंच गये. टेंट सिटी के अंदर उन्होंने पलंग, गद्दा, टॉयलेट, वेंटिलेशन, पेयजल की व्यवस्था और पार्किंग का निरीक्षण किया. फिर उन्होंने कंगन घाट और तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे.
हाथ में लिया प्रसादा, चखे पुलाव व दाल
बाइपास टेंट सिटी में यूके वाले संत बाबा भाई साहिब महिंदर सिंह जी व किला अनंदगढ़ वाले संत बाबा लाभ सिंह जी की ओर से आरंभ हुई लंगर की सेवा में मुख्यमंत्री पहुचे. सीएम ने हाथ में प्रसादा(रोटी) लिया. इसके बाद प्लेट में पुलाव, दाल व सब्जी के साथ मीठा चावल खाया और फिर हलवा लिया. लंगर छकने के दरम्यान सीएम ने लंगर में बैठने की क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही भीड़ नियंत्रण के बारे में पूछा. प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिदंर सिंह व बाबा इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लंगर में एक लाख 25 हजार लोगों के खिलाने की व्यवस्था होगी.
मुख्यमंत्री ने महासचिव से तख्त साहिब में प्रबंधक कमेटी के बीच चल रहे विवाद की जानकारी लेते हुए कहा कि कोर्ट में जो मामला चल रहा है, उसमें क्या हुआ. आप लोग परेशान मत होइए, अभी गुरुघर की सेवा पर केंद्रित होइए, प्रकाश पर्व की सेवा में सरकार आपके साथ है.