Advertisement
टेंपो पेड़ से टकराया, यात्री की मौत
सड़क पर उतरे परिजन, रोका रास्ता, पुलिस से नोक-झोंक मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित धनरूआ थाना के बिरंची मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह टेंपो की आगे वाली सीट पर सवार होकर मसौढ़ी आ रहे अधेड़ की उस वक्त मौत हो गयी जब उक्त टेंपो साइड से सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. […]
सड़क पर उतरे परिजन, रोका रास्ता, पुलिस से नोक-झोंक
मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित धनरूआ थाना के बिरंची मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह टेंपो की आगे वाली सीट पर सवार होकर मसौढ़ी आ रहे अधेड़ की उस वक्त मौत हो गयी जब उक्त टेंपो साइड से सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. घटना के दौरान अधेड़ काफी दूर तक सड़क पर टेंपो के साथ घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी
घटना के बाद उक्त टेंपोचालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान धनरूआ थाना के चिड़ैयाटांड़ गांव निवासी चितराम प्रसाद के पुत्र 42 वर्षीय संजय यादव के रूप में हुई है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों ने घटना के विरोध में बिरंची मोड़ के पास पटना-गया मुख्य मार्ग को करीब एक घंटा तक जाम कर दिया.
इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, तो इसको लेकर पुलिस की परिजनों के साथ तीखी नोक-झोंक हुई. देखते ही देखते हाथापाई की नौबत तक आ गयी. हालांकि, बाद में स्थानीय कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
इस मामले में पुलिस द्वारा टेंपोचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कारवाई करने का आश्वासन दिये जाने के बाद मृतक के परिजन शव को पुलिस को सौंपने पर राजी हुए . बाद में मौके पर ही मृतक के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि के तहत कुल 23 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement