Advertisement
बरौनी थर्मल पावर की नयी यूनिट के लिए मांगे 445 करोड़
जनवरी में 250 मेगावाट की एक यूनिट होगी चालू पटना : बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी ने बरौनी थर्मल पावर की नयी यूनिट के लिए 445 करोड़ की मांग की है. जेनरेशन कंपनी ने इस संबंध में विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव दिया है. वहीं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष के […]
जनवरी में 250 मेगावाट की एक यूनिट होगी चालू
पटना : बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी ने बरौनी थर्मल पावर की नयी यूनिट के लिए 445 करोड़ की मांग की है. जेनरेशन कंपनी ने इस संबंध में विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव दिया है. वहीं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 1248 करोड़ की मांग की है. पिछले साल की अपेक्षा ट्रांसमिशन कंपनी ने दुगुना राशि की मांग की है.
पिछले साल ट्रांसमिशन कंपनी को 623 करोड़ मिला था. बरौनी थर्मल पावर के 250 मेगावाट की एक यूनिट जनवरी में चालू होगी. जेनरेशन कंपनी ने यूनिट में होनेवाले बिजली उत्पादन पर खर्च के लिए इस वित्तीय साल के चार माह के लिए 445 करोड़ मांगा है. कंपनी द्वारा दिसंबर से मार्च तक बिजली उत्पादन में होनेवाले खर्च का ब्योरा दिया है. बरौनी थर्मल पावर की 250 मेगावाट की एक यूनिट का जनवरी में चालू होने की संभावना है. साथ ही बिजली उत्पादन होने के बाद प्रति यूनिट बिजली दर का निर्धारण करने के लिए भी आयोग से आग्रह किया है. जानकारों के अनुसार जेनरेशन कंपनी ने बरौनी थर्मल पावर की बाकी 110 मेगावाट की दो यूनिट व 250 मेगावाट की एक यूनिट के लिए भी प्रस्ताव दिया है.
ट्रांसमिशन कंपनी ने मांगी दोगुनी राशि
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 1248 करोड़ की मांग की है. पिछले साल की अपेक्षा ये दुगुनी राशि है. कंपनी ने हाइ टेंशन तार, ग्रिड सहित अन्य मदों में होनेवाले खर्च के लिए राशि की मांग की है. ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने प्रस्ताव में नन टैरिफ अनुदान 43 करोड़ दिखाया है. जेनरेशन कंपनी व ट्रांसमिशन कंपनी के प्रस्ताव पर विद्युत विनियामक आयोग अध्ययन करेगी. जन सुनवाई में प्रस्ताव पर लोगों से राय लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement