Advertisement
मिड डे मील की दाल में गिर कर बच्चे की मौत
खुसरूपुर : मिड डे मील निर्माण में फिर एक बार लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें एक मासूम की जान चली गयी है. यह ताजा मामला खुसरूपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा हसनपुर में गुरुवार को हुआ. रसोईया शीला देवी (पति कृष्णा यादव) का तीन वर्षीय पुत्र गुड्डू मिड डे मील के निर्माण […]
खुसरूपुर : मिड डे मील निर्माण में फिर एक बार लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें एक मासूम की जान चली गयी है. यह ताजा मामला खुसरूपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा हसनपुर में गुरुवार को हुआ.
रसोईया शीला देवी (पति कृष्णा यादव) का तीन वर्षीय पुत्र गुड्डू मिड डे मील के निर्माण के दौरान खौलते हुए दाल के टब में गिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के एक क्लिनिक में चिंताजनक स्थिति मे भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि रसोईया हर रोज अपने बच्चे के साथ मिड डे मील बनाने आती थी. गुरुवार को भी वह बच्चे के साथ आयी थी. बच्चे को खेलने के लिए छोड़ कर वह काम में व्यस्त हो गयी.
इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलत खौलते हुए दाल की टब में चला गया. घटना की पुष्टि करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि बच्चा गुरुवार को घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान रात में ही मौत हो गयी. वह मिड डे मील के रसोईया का बेटा था. रसोईया की लापरवाही या कार्य में व्यस्तता की वजह यह दुखद घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement