Advertisement
पानी और केमिकल का अभाव सेंट्रल पैथोलॉजी में जांच बाधित
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी में शुक्रवार को पानी संकट व पर्याप्त केमिकल नहीं होने की स्थिति में दो घंटे तक जांच बाधित हो गयी. इस दरम्यान कर्मियों ने नोटिस भी चिपका दिया कि केमिकल व पानी के अभाव में जांच नहीं हो सकती है. नतीजतन जांच कराने आये ओपीडी […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी में शुक्रवार को पानी संकट व पर्याप्त केमिकल नहीं होने की स्थिति में दो घंटे तक जांच बाधित हो गयी. इस दरम्यान कर्मियों ने नोटिस भी चिपका दिया कि केमिकल व पानी के अभाव में जांच नहीं हो सकती है. नतीजतन जांच कराने आये ओपीडी के मरीज आक्रोश जताते हुए लौट रहे थे.
इधर, अस्पताल प्रशासन को जब जांच बाधित होने की जानकारी मिली, इसके बाद अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने केमिकल व पानी की व्यवस्था करा जांच आरंभ कराया. कर्मियों की मानें तो मोटर में खराबी की वजह से बीते एक सप्ताह से पानी की समस्या बनी हुई है. साथ ही जांच में उपयोग आने वाले केमिकल की भी कमी है.
जब शुक्रवार को कार्य बाधित कर जांच के नमूना संग्रह नहीं किया गया, तो अस्पताल प्रशासन जागा और पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करायी. कर्मियों ने बताया कि सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक जांच बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement