Advertisement
एलएचबी कोच रिपेयरिंग डिपो खुलेगा पटना घाट पर
पटना सिटी : अब रेलवे ट्रैक पार करके दक्षिण के लोग आवाजाही नहीं करेंगे, उनकी सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. यह बात पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को कही. मंत्री दानापुर के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के साथ गुरुपर्व को लेकर पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन का निरीक्षण करने […]
पटना सिटी : अब रेलवे ट्रैक पार करके दक्षिण के लोग आवाजाही नहीं करेंगे, उनकी सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. यह बात पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को कही.
मंत्री दानापुर के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के साथ गुरुपर्व को लेकर पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. डीआरएम ने बताया कि पटना घाट स्टेशन पर एलएचबी (लिंक हॉफ मैन बुश) कोच रिपेयर डिपो खुलेगा, प्रकाश पर्व को लेकर स्टेशन पर चल रहे रंग -रोगन के कार्य को 20 दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया है. बंका घाट स्टेशन पर भी फुट ब्रिज बनेगा. रेलवे ट्रैक के नीचे से नाला व रास्ता गुजरता है उसे भी ठीक कराया जायेगा.
यात्रियों के लिए वीआईपी वेटिंग रूम की व्यस्था की गयी है. निरीक्षण के दरम्यान डीआरएम ने बताया कि स्टेशन के विकास के लिए चार से पांच माह के अंदर अधूरे कार्य को पूर्ण करा दिया जायेगा. रेलवे की ओर से फूड प्लाजा खोला जायेगा. यह कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा. गाड़ियों को प्लेटफॉर्म से बाहर नहीं ले जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement