Advertisement
फार्म में लगी आग, 40 बकरियों की गयी जान
मनेर : गुरुवार की अहले सुबह को बलुआं पंचायत के रेवा गांव स्थित पशुपालन फार्म में अचानक आग लग गयी. इस घटना में पशुपालन फार्म में रहीं 40 बकरियां जल कर मर गयीं , जबकि एक बाइक भी जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार रेवा गांव निवासी शंभु सिंह अपने घर के नजदीक […]
मनेर : गुरुवार की अहले सुबह को बलुआं पंचायत के रेवा गांव स्थित पशुपालन फार्म में अचानक आग लग गयी. इस घटना में पशुपालन फार्म में रहीं 40 बकरियां जल कर मर गयीं , जबकि एक बाइक भी जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार रेवा गांव निवासी शंभु सिंह अपने घर के नजदीक पशुपालन के लिए एक फार्म खोल रखा था. हर रोज की तरह फार्म में बकरियों को चारा देकर बुधवार की रात को अपने घर सोने के लिये चले गये .
इसी बीच गुरुवार अहले सुबह फार्म में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही घंटों में सब कुछ जल कर राख हो गया. वहीं, पशुपालन फार्म में रहीं चालीस बकरियां आग में जल कर मर गयीं. इसके अलावा एक बाइक भी जल गयी. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद फार्म मालिक घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था.
पीड़ित का कहना है कि किसी ने रंजिश से उनकी फार्म में आग लगा दी है. सूचना मिलने के बाद मनेर सीओ अंजू सिंह ने पहुंच कर अगलगी का जायजा लिया. इस घटना में करीब चार लाख की संपत्ति की नुकसान की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement