पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के सोनाली पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आने से बुधवार को 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. यातायात थाना पुलिस ने बताया कि गया के विष्णुपथ निवासी पंकज कुमार शादी समारोह से लौट कर घर गया जाने के लिए निकला था.
इसी दरम्यान तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार करने के क्रम में उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में करा परिजनों को सौंप दिया.