18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : हज के लिए आवेदन करने की आज है अंतिम तारीख

पटना : हज के मुक़द्दस सफर पर यदि आप जाना चाहते हैं तो आज आवेदन भर दीजिए. 7 दिसंबर को आवेदन देने की अंतिम तिथि है जो बुधवार को देर रात तक नहीं बढ़ायी गयी है. पूर्व घोषित तिथि के मुताबिक गुरुवार को आवेदन देने की अंतिम तिथि है. इधर बुधवार तक हज के मुकद्दस […]

पटना : हज के मुक़द्दस सफर पर यदि आप जाना चाहते हैं तो आज आवेदन भर दीजिए. 7 दिसंबर को आवेदन देने की अंतिम तिथि है जो बुधवार को देर रात तक नहीं बढ़ायी गयी है. पूर्व घोषित तिथि के मुताबिक गुरुवार को आवेदन देने की अंतिम तिथि है. इधर बुधवार तक हज के मुकद्दस सफर करने के लिए पूरे बिहार से केवल 25 सौ आवेदन ही दर्ज हुए हैं.
यदि अंतिम तिथि में विस्तार नहीं किया गया तो बिहार से इस बार हज का सफर करने वाले जायरीनों की संख्या बहुत बुरी तरीके से घट सकती है. इधर, हज पर जाने का कार्यक्रम तय कर चुके जायरीन अपने पासपोर्ट समेत अन्य तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं. साथ ही इन लोगों को कम समय की चिंता भी सता रही है. अगर अंतिम ितथि में विस्तार हो गया, तो इनकी परेशानी कम जायेगी.
तिथि विस्तार नहीं हुआ, तो होगी परेशानी
बिहार स्टेट हज कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मो. राशिद हुसैन बताते हैं कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारी यहां का दौरा कर चुके हैं, हम लोगों ने अधिकारियों को इस तथ्य से अवगत करा दिया है कि एक महीने पहले ही आवेदन देने की तिथि हो जाने के कारण पासपोर्ट आदि बनाने में पहले से ही देर हुई है. यदि अंतिम तिथि में विस्तार नहीं किया गया तो फिर जायरीनों को हज का सफर तय करने में परेशानी आ सकती है. उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया निश्चित तौर पर अंतिम तिथि बढ़ायेगी और इसके बाद आवेदन करने में तेजी आयेगी.
12 हजार है बिहार का तय कोटा
मालूम हो कि इस बार हज की यात्रा करने वालों का कोटा 20 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया गया है. इसके कारण पिछले साल की अपेक्षा 2000 ज्यादा सीटें इस बार बिहार के लिए तय है. यानी कुल 12000 सीटें बिहार के लिए तय की गयी है जबकि अब तक केवल 2500 आवेदन ही सबमिट हो सके हैं. पटना में 1250 सौ आवेदन और अन्य जिलों में कुल 1250 आवेदन सबमिट किया गया है. जिलों से आने वाले आवेदन एक-दो दिनों में मुख्यालय तक पहुंचेंगे. आवेदनों की बहुत कम संख्या के कारण अंतिम तिथि में विस्तार बेहद आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें