पटना : मंगलवार को शाम पांच बजे हीमोफीलिया अस्पताल सभागार में महासती रानी पद्मावती पर बने विवादित फिल्म पर आपत्ति दर्ज किये जाने के साहासिक आचरण को संज्ञान में लेते हुए
श्री राजपूत करनी सेना ने सांसद शत्रुघन सिन्हा को महासती पदमावती के तैल चित्र का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही प्रधानमंत्री से बात कर प्रदर्शन को बिहार की तरह ही पूरे देश में रूकवाएं. सभा की अध्यक्षता डॉ समरेंद्र कुमार सिंह व मंच संचालन प्रो. विनीत सिंह ने किया. इस अवसर पर सेना के संतोष सिंह, संदीप कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, गुंजन सिंह राजपूत, विजय लक्ष्मी व अन्य मौजूद थे.