पटना : जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में महिलाओं के पक्ष में हुआ कामकाज महिला सशक्तीकरण का मॉडल है. यह मॉडल पूरे देश के लिए अनुकरणीय है.
हर जाति, धर्म और वर्ग में हाशिए पर रह रही महिलाओं को शहरी और पंचायतीराज संस्थाओं में देशभर में पहली बार 50 फीसदी आरक्षण देकर नीतीश कुमार ने समाज और राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ दिया.
साइकिल प्रोत्साहन योजना से शुरुआत करके छात्रवृत्ति, पोशाक, प्रोत्साहन राशि, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय और अब पीजी तक लड़कियों की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हुई. कई ठेकों में आरक्षण समेत स्कूली शिक्षकों के नियोजन में 50 फीसदी और सभी सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देकर नीतीश कुमार ने उनका आर्थिक आधार मजबूत किया है.