Advertisement
बिहार : खान एवं भूतत्व विभाग का दावा पर्याप्त मात्रा में हैं बालू और गिट्टी
जायजा. बफर स्टॉक डिपो में किया गया है भंडारण खुदरा अनुज्ञप्तिधारी द्वारा नहीं लिया जा रहा है ऑर्डर पटना : प्रदेश में बालू-गिट्टी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इसका भंडारण बफर स्टॉक डिपो में किया गया है. उपभोक्ताओं की मांग पर यह उन्हें उपलब्ध करवाया जा रहा है. यह दावा खान एवं भूतत्व विभाग ने […]
जायजा. बफर स्टॉक डिपो में किया गया है भंडारण
खुदरा अनुज्ञप्तिधारी द्वारा नहीं लिया जा रहा है ऑर्डर
पटना : प्रदेश में बालू-गिट्टी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इसका भंडारण बफर स्टॉक डिपो में किया गया है. उपभोक्ताओं की मांग पर यह उन्हें उपलब्ध करवाया जा रहा है. यह दावा खान एवं भूतत्व विभाग ने किया है.
विभाग का कहना है कि उसकी वेबसाइट के सभी सेक्शन ठीक तरीके से काम कर रहे हैं. इसमें उपभोक्ताओं से बालू-गिट्टी का ऑर्डर लेने, बंदोबस्तधारियों और ट्रांसपोटर्स से संबंधित सेक्शन शामिल हैं. खान एवं भूतत्व विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक असंगबा चुबा आओ ने मंगलवार को कहा है कि बफर स्टॉक डिपो में बालू और गिट्टी की कोई कमी नहीं है.
जितने भी उपभोक्ता बालू-गिट्टी के लिए विभाग द्वारा तय तीन तरीकों में से किसी भी प्रावधानित माध्यम से ऑर्डर दे रहे हैं, उन सभी को विभाग द्वारा निर्धारित दर पर बालू-गिट्टी की आपूर्ति की जा रही है. बफर स्टॉक सामान्य रूप से संचालित है. उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट द्वारा बिहार लघु खनिज नियमावली, 2017 पर अगले आदेश तक स्थगन लगाये जाने के कारण खुदरा अनुज्ञप्तिधारी द्वारा फिलहाल ऑर्डर नहीं लिया जा रहा है.
ग्राहकों ने कहा
प्रभात खबर ने बफर स्टॉक डिपो पर पहुंच कर पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. वहां मौजूद ग्राहकों ने बताया कि वाहन चालक बालू-गिट्टी पहुंचाने कर लिए तैयार नहीं होते हैं. उनका कहना है कि बालू-गिट्टी ढुलाई का भाड़ा कम तय किया गया है. उन्होंने बताया कि डिपो में मौजूद अधिकारी बालू-गिट्टी ढोने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. ग्राहकों को निजी वाहन द्वारा इसकी ढुलायी करने के लिए कहा जाता है. वहीं ग्राहकों का कहना है कि बालू व गिट्टी की गुणवत्ता में कमी दिखाई पड़ रही है जिसकी जांच की अब तक कोई व्यवस्था नहीं है.
बफर स्टॉक डिपो पर काम कर रहे प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि बालू कई क्वालिटी के हैं, इस कारण ग्राहक को पसंद करने के बाद ही उसे वाहनों पर लोडिंग किया जा रहा है. ग्राहकों से बालू व गिट्टी के मूल्य, टैक्स की राशि व वाहन भाड़ा एक ही चालान पर जोड़कर केंद्र के काउंटर पर जमा करवा ली जा रही है.
ग्राहकों को बालू व गिट्टी पहुंचाने के लिए वाहनों की कोई कमी नहीं है बल्कि सुनियोजित तरीके से ही ग्राहकों को बालू व गिट्टी उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं कब गांव निवासी कुंदन शर्मा का कहना है कि सोमवार को बफर स्टॉक केंद्र का निरीक्षण करने आये खान एवं भूतत्व विभाग के केके पाठक ने वाहनों को खड़ी करने की व्यवस्था एनएच 98 से अलग करने की बात कही थी. इसके बावजूद यह अभी तक नहीं हो पाया है. इस कारण यातायात बाधित हो रही है.
क्या कहते हैं मंत्री
खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विभाग ने जाे दर निर्धारित की है उस पर उपभोक्ताओं को बालू-गिट्टी की बिक्री जारी है. बफर स्टॉक में बालू-गिट्टी की कोई कमी नहीं है. हाईकोर्ट से लगी रोक की बाबत खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्रीकहा कि नयी नियमावली पर रोक लगायी गयी है, लेकिन साल 1972 और साल 2013 की पुरानी नियमावली से पूरी प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement