29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय व बिटेश्वर को रखा गया निगरानी वार्ड के अलग-अलग खंडों में

शौचालय घोटाले के आरोपितों में झगड़ा दोनों के झगड़ा करने से परेशान हो बेऊर जेल प्रशासन ने की कार्रवाई दोनों एक-दूसरे पर फंसाने का आरोप लगा कर लगते हैं झगड़ने पटना : शौचालय घोटाले में पकड़े गये पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा व राेकड़पाल बिटेश्वर प्रसाद को बेऊर जेल में ही निगरानी […]

शौचालय घोटाले के आरोपितों में झगड़ा
दोनों के झगड़ा करने से परेशान हो बेऊर जेल प्रशासन ने की कार्रवाई
दोनों एक-दूसरे पर फंसाने का आरोप लगा कर लगते हैं झगड़ने
पटना : शौचालय घोटाले में पकड़े गये पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा व राेकड़पाल बिटेश्वर प्रसाद को बेऊर जेल में ही निगरानी वार्ड के अलग-अलग खंडों में रखा गया है.
जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई इसलिए की है, क्योंकि वे दोनों जब भी आमने-सामने आते हैं, वैसे ही झगड़ा करने लगते हैं. जेल में भी उन दोनों को पहले एक ही वार्ड में रखा गया था, लेकिन दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया था. दोनों को किसी तरह से पूछताछ के लिए पटना पुलिस लायी थी और फिर भी वे दोनों रास्ते भर झगड़ा करते रहे और पूछताछ के दौरान भी उलझ गये. दोनों एक-दूसरे पर फंसाने का आरोप लगाते रहे. जेल के अंदर भी वे दोनों झगड़ा न करें, इसलिए अलग-अलग खंड में रखा गया है. निगरानी वार्ड में चार खंड हैं, जहां किसी भी केस में पकड़े गये सरकारी कर्मचारियों को रखा जाता है.
अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी : विनय व बिटेश्वर से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इसमें पुलिस को कुछ और नामों की जानकारी मिली थी, उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने फिलहाल उन लोगों के नामों को गुप्त रखा है.
सूत्रों का कहना है कि पुलिस उन लोगों को पकड़ने के लिए उनके रिश्तेदारों को भी उठा रही है. पुलिस ने इस मामले में शामिल होने के शक में तीन लोगों को पकड़ा है और उनकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है. मामले में पुलिस 21 लोगों को जेल भेज चुकी है और अभी दो दर्जन की और गिरफ्तारी बाकी है, जिनका नाम इस घोटाले से जुड़ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें