30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ माह बाद भी दोबारा नहीं शुरू हो पायी ऑड इवन पार्किंग

पटना : पिछले वर्ष दिल्ली की तर्ज पर पटना के नाला रोड में ऑड इवन पार्किंग शुरू हुई. लेकिन महज तीन महीने चलने के बाद ही यह बंद हो गयी और आठ माह बीतने के बाद भी अब तक दुबारा शुरू नहीं हो सकी है. इससे इस सड़क में खरीदारी के लिए आने जानेवाले लोगों […]

पटना : पिछले वर्ष दिल्ली की तर्ज पर पटना के नाला रोड में ऑड इवन पार्किंग शुरू हुई. लेकिन महज तीन महीने चलने के बाद ही यह बंद हो गयी और आठ माह बीतने के बाद भी अब तक दुबारा शुरू नहीं हो सकी है. इससे इस सड़क में खरीदारी के लिए आने जानेवाले लोगों को वाहन लगाने में परेशानी हो रही है और बार बार जाम लग रहा है.
हमने तीन-चार महीने पहले ही सड़क पर पार्किंग लाइन बनवा दी है. क्यों नहीं ऑड-इवन पार्किंग दोबारा शुरू हो पायी है, इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं है. वैसे इसके जल्द शुरू करवाने के बारे में प्रयास करूंगा.
-उमेश कुमार राय, कार्यपालक अभियंता, नूतन राजधानी पथ प्रमंडल
मेंटेनेंस के दौरान मिटी पार्किंग लाइन : ऑड इवन पार्किंग के अंतर्गत सड़क के दोनों ओर पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किया गया था. एक, तीन व महीने के अन्य ऑड दिनों में सड़क के एक ओर गाड़ियां पार्क की जाती थी और दो, चार व अन्य इवन दिनों को सड़क के दूसरी ओर.
तीन महीने यह व्यवस्था ठीक से चली. उसके बाद प्रेयोडिक मेंटेनेंस के अंतर्गत सड़क की नयी पीचिंग की गयी. इसी के साथ सड़क पर पार्किंग को चिन्हित करने के लिए खींची गयी रेखा मिट गयी. इससे पार्किंग स्थल को पहचानना मुश्किल हो गया और जिला प्रशासन ने ऑड इवन पार्किंग की व्यवस्था पर रोक लगा दी.
दुबारा लाइन बनाये भी चार माह बीते : पथ निर्माण विभाग ने दुबारा सड़क पर पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया और इस बार सफेद की जगह पार्किंग जोन के लिए पीली रेखा खींची गयी. अगस्त 2017 में नयी चिन्हीकरण का कार्य पूरा भी हो गया है. इसके बावजूद ऑड इवन पार्किंग अब तक दुबारा शुरू नहीं की जा सकी है. इसके कारण सड़क के दोनों ओर बेतरतीबी से गाड़ियां खड़ी रहती है. कम चौड़ी सड़क, टू वे ट्रैफिक और वाहनों के अत्यधिक लोड के कारण नाला रोड से गुजरना पहले से ही परेशानी भरा था. बेतरतीब पार्किंग के कारण समस्या और भी बढ़ गयी है और हर दिन जाम लग रहा है.
जाम बूस्टर नहीं कर पा रहा काम
पार्किंग व्यवस्था लागू नहीं होने के कारण जाम बूस्टर नाला रोड में अपना अभियान नहीं चला पा रहा है. जिन क्षेत्रों में जाम बूस्टर का अभियान चल रहा है, उन क्षेत्रों में लाेग वाहन क्रेन द्वारा उठा लिये जाने और फाइन किये जाने के भय से गैर पार्किंग क्षेत्र में वाहन लगाने से डरते हैं. लेकिन यहां अभियान नहीं चलने के कारण इनका कोई प्रभाव नहीं दिखाई देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें