18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण घोटाला : 18 और लोगों की तलाश में हो रही छापेमारी

पटना : शौचालय निर्माण घोटाला मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, कैशियर बिटेश्वर प्रसाद, एनजीओ संचालक बॉबी कुमारी, उनके पति प्रवीण शर्मा, पूर्व मैनेजर शिवशंकर झा, उदय और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा समेत अन्य आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. डाटा ऑपरेटर […]

पटना : शौचालय निर्माण घोटाला मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, कैशियर बिटेश्वर प्रसाद, एनजीओ संचालक बॉबी कुमारी, उनके पति प्रवीण शर्मा, पूर्व मैनेजर शिवशंकर झा, उदय और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा समेत अन्य आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. डाटा ऑपरेटर प्रीति भी पकड़ी गयी थी.

वहीं एसडीओ राघवेंद्र प्रसाद, जेई नीलकमल, डीसी अविनाश, समन्वयक महेंद्र प्रसाद, बालिचरण समेत 18 लोगों को पुलिस तलाश रही है. वहीं कुछ अन्य समन्वयकों की तलाश की जा रही है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नालंदा, नवादा, औरंगाबाद में ही इनके छुपे होने की आशंका है. पुलिस पड़ताल में जुटी है. इनके कुछ करीबियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बहुत जल्द इनकी भी गिरफ्तारी हो जायेगी.

विनय, बिटेश्वर समेत छह लोगों को रिमांड पर लेगी पुलिस : एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी में है. घोटाले के बारे में गहराई से पूछताछ होगी. विनय के अलावा बिटेश्वर प्रसाद समेत कुल छह लोग भी रिमांड पर लिये जायेंगे. क्योंकि बिटेश्वर ने गिरफ्तारी के बाद यह दावा किया था कि जो भी घोटाला हुआ है, वह विनय के इशारे पर हुआ है. उसने विनय के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था. पुलिस आमने-सामने पूछताछ करा सकती है. पुलिस सच्चाई सामने लाना चाहती है. घोटाला दबाव में किया गया या फिर सभी साजिश में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें