छात्र की गलती इतनी-सी थी कि उसने शिक्षिका के कहे मुताबिक चबा रहे च्यूइंग गम को अपनी पॉकेट में रखने से मना कर दिया. इस संबंध में छात्र अविनाश कुमार के पिता सह स्थानीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने शिक्षिका सुनीता सिन्हा के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
च्यूइंग गम चबाने पर शिक्षिका ने मारा थप्पड़, कान का पर्दा फटा
मसौढ़ी: बच्चों की पिटाई को रोकने के लिए जहां तमाम तरह के कानून बन चुके हैं और इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, वहीं कुछ निजी विद्यालय अब भी निर्दयता दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. स्थानीय संत मेरी स्कूल की 10वीं कक्षा के छात्र सह व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ […]
मसौढ़ी: बच्चों की पिटाई को रोकने के लिए जहां तमाम तरह के कानून बन चुके हैं और इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, वहीं कुछ निजी विद्यालय अब भी निर्दयता दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. स्थानीय संत मेरी स्कूल की 10वीं कक्षा के छात्र सह व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के पुत्र को शिक्षिका द्वारा मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है.
जड़ दिये 20-25 थप्पड़
जानकारी के मुताबिक अविनाश कुमार संत मेरी स्कूल में 10 वीं का छात्र है. सोमवार की सुबह वह अपनी कक्षा में च्यूइंग गम चबा रहा था. आरोप है कि इसी बीच स्कूल की शिक्षिका सुनीता सिन्हा उस कक्षा में आ गयीं और यह जानने पर कि वह च्यूइंग गम चबा रहा है, उसे मुंह से च्यूइंग गम निकाल कर अपने पॉकेट में रखने को कहा. अविनाश ने चबा रहे च्यूइंग गम को कक्षा से बाहर फेंक देने की अनुमति मांगी, लेकिन शिक्षिका ने उसकी एक न सुनी और उसके बायें कान पर 20-25 थप्पड़ रसीद कर दिये, जिससे उसकी कान से खून बहने लगा. हालांकि, कक्षा के अन्य कुछ छात्रों ने शिक्षिका से उसे छोड़ देने का आग्रह किया. आरोप है कि शिक्षिका की पिटाई से अविनाश के कान की झिल्ली फट गयी है. इसके अलावा आरोप यह भी है कि स्कूल प्रबंधन ने उसका उपचार कराये बिना ही घर भेज दिया. अधिवक्ता ने थाना पुलिस से शिक्षिका सुनीता सिन्हा के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की है.
आरोपित शिक्षिका निलंबित
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के प्रबंधक फादर किस्टू राज ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका सुनीता सिन्हा को निलंबित कर दिया है. फादर किस्टू राज ने इस घटना पर खेद जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि शिक्षिका को छात्र अविनाश की पिटाई नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षिका सुनीता सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement