इसके तहत गया, पटना, अरवल, जहानाबाद, नवादा एवं औरंगाबाद जिलों में 41 अंगीभूत कॉलेजों और एक पारा स्नातक विभाग में छात्र प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होगा. रजिस्ट्रार डॉ एनके शास्त्री ने कर्मचारियों को हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया है. रजिस्ट्रार ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए 28 दिसंबर को बुलाया है. प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में गठित समिति से वार्ता के लिए 28 दिसंबर तीन बजे विवि के अतिथिगृह में कर्मचारी संघ के पांच सदस्यों को वार्ता के लिए बुलाया गया है.
Advertisement
छात्र संघ चुनाव: 15 दिसंबर से शुरू हो जायेगी छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया
पटना: राजभवन के आदेश मिलने के साथ ही बिहार के यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी में लगे चुके हैं. सोमवार को मगध यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव होनी की सक्रियता बढ़ा दी है. रजिस्ट्रार ने कहा कि एमयू में 15 दिसंबर से छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. 41 कॉलेजों और […]
पटना: राजभवन के आदेश मिलने के साथ ही बिहार के यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी में लगे चुके हैं. सोमवार को मगध यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव होनी की सक्रियता बढ़ा दी है. रजिस्ट्रार ने कहा कि एमयू में 15 दिसंबर से छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. 41 कॉलेजों और एक पारा स्नातक विभाग के छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि और कॉलेज प्रतिनिधियों का चुनाव कराया जायेगा. एमयू बिहार का सबसे बड़ा विवि है.
अभी परिनियम कराना है पास
15 दिसंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इसमें डीएसडब्ल्यू प्रो एसआर सिंह को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. यूनिवर्सिटी को छात्र संघ चुनाव के लिए परिनियम पास कराना होगा. कुलपति प्रो कमर अहसन ने कहा कि 15 दिसंबर तक स्वीकृति की प्रक्रिया पुरी कर ली जायेगी. 15 दिसंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. चुनाव के लिए बनायी गयी समिति में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति, दो डीन(डीएसडब्ल्यू सहित) और तीन शिक्षकों को सदस्य बनाया जायेगा. इसमें तीन शिक्षकों में एक महिला, एक अनुसूचित जाति और एक सामान्य वर्ग से होंगे.
रजिस्ट्रार ने कर्मचारियों को लिखा पत्र
मगध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया है. एमयू के रजिस्ट्रार डॉ एनके शास्त्री ने मगध यूनिवर्सिटी शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार को पत्र लिख कर कहा कि अनावश्यक हड़ताल के कारण स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है. इससे आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी. इस दिशा में कुलपति काम कर रहे हैं. कुलपति प्रो कमर अहसन की अध्यक्षता में प्रोन्नति एवं अनुकंपा आधारित नियुक्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अनुकंपा आधारित नियुक्तियों के संदर्भ में कार्रवाई तेजी से प्रारंभ कर दी गयी है.
जनवरी दूसरे सप्ताह में ही चुनाव के आसार
पटना विश्वविद्यालय में जनवरी दूसरे सप्ताह में ही चुनाव कराये जाने के आसार हैं. क्योंकि पीजी की परीक्षाएं 12 दिसंबर से होनी है और विवि प्रशासन चुनाव की वजह से परीक्षा को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता. हालांकि सोमवार को चुनाव को लेकर विवि प्रशासन किसी एक निर्णय पर नहीं आ सका लेकिन परीक्षा को डिस्टर्ब करने की स्थिति में विवि नहीं है. इसकी एक वजह यह है कि परीक्षा की तिथि अगर एक्सटेंड होती है तो फिर सत्र जो काफी लंबे समय में समय पर चल रहा है वह लेट हो जायेगा और यह विवि नहीं चाहता. क्योंकि फिर सत्र को पटरी पर लाना काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि विवि प्रशासन इस पक्ष में नहीं है और यह सहमति लगभग बन चुकी है कि चुनाव दिसंबर में नहीं होंगे. हालांकि अभी इस पर फिर एक राउंड विमर्श होगा और सर्वसम्मति होने के बाद ही किसी निश्चित तिथि पर राय बनेगी. दूसरा जो कारण दिसंबर में चुनाव नहीं होने का बताया जा रहा है वह यह है कि राजभवन के द्वारा अब तक रेगुलेशन ही एप्रुव्ड नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement