18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू, शरद और मांझी की सुरक्षा में हुई कटौती

पटना: केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत आठ नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से जेड प्लस का सुरक्षा घेरा हटा दिया गया है. इनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के सभी जवानों को हटा […]

पटना: केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत आठ नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से जेड प्लस का सुरक्षा घेरा हटा दिया गया है. इनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के सभी जवानों को हटा दिया गया है. अब उनके पास सिर्फ बिहार सरकार की तरफ से मुहैया करायी गयी सुरक्षा ही मौजूद रहेगी.
राज्य सरकार के नियमानुसार, पूर्व सीएम को पांच साल तक जिस श्रेणी की सुरक्षा देने का प्रावधान है, वह उन्हें बरकरार रहेगी. उनके पास स्टेट एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) की सुरक्षा होगी. वर्तमान में उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 46 जवान तैनात रहते थे. इसके अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अब जेड प्लस श्रेणी की जगह जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. यानी पहले से लालू प्रसाद विशेष रूप से ट्रेंड जिस एनएसजी कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहते थे, उन्हें हटा दिया गया है.

अब सीआरपीएफ के डेढ़ से दो दर्जन जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, अभी इसकी विधिवत सूचना राज्य सरकार को नहीं मिली है.

इन दोनों के अलावा राज्यसभा के सदस्य शरद यादव की भी कैटेगरी सुरक्षा में कटौती की गयी है. इनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को कम करके वाई प्लस कर दी गयी है. इसके अलावा पांच अन्य वीवीआईपी की जेड श्रेणी की सुरक्षा को भी कम करके वाई श्रेणी कर दी गयी है. इसमें लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के राज्यमंत्री हरिभाई प्रतिभाई चौधरी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर, जामा मस्जिद के शाही इमाम एमएसए बुखारी, दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें