19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायकेवालों से मिल पति संग कोलकाता लौट रही थी नवविवाहिता, ट्रक व कार में भिड़ंत, नवदंपति की मौत

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के वीर स्थित दरधा नदी पुल के पास बीते शुक्रवार की देर रात ट्रक व कार की जर्बदस्त टक्कर में कार सवार नवदंपति की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि नवविवाहिता मोनी कुमारी (23) अपने मायके वैशाली के जंदाहा से मायकेवालों से मिल कर अपने पति मधुमय […]

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के वीर स्थित दरधा नदी पुल के पास बीते शुक्रवार की देर रात ट्रक व कार की जर्बदस्त टक्कर में कार सवार नवदंपति की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि नवविवाहिता मोनी कुमारी (23) अपने मायके वैशाली के जंदाहा से मायकेवालों से मिल कर अपने पति मधुमय कुमार (29) के साथ कोलकाता लौट रही थी. इधर, दुघर्टना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के चमथा निवासी मधुमय कुमार का पूरा परिवार कोलकाता में ओला व बिजली समेत अन्य कई व्यवसाय का काम करता है. बीते 20 नवंबर को ही मधुमय व मोनी परिणय सूत्र में बंधे थे. शादी के बाद मोनी पति संग शुक्रवार को अपने मायकेवालों से मिलने जंदाहा गयी थी. साथ में उसका जेठ मनोज सिंह व जेठानी सोना सिंह भी दूसरी कार से जंदाहा गये थे. शुक्रवार की देर रात मोनी पति मधुमय के साथ अपने मायके से कोलकाता लौट रही थी. पीछे की कार में मनोज सिंह व उसकी पत्‍नी सोना सिंह थे. इसी बीच वीर के पास रात दो बजे के करीब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में मधुमय सिंह की कार घुस गयी. हादसे मौके पर ही मोनी की मौत हो गयी व मधुमय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में ग्रामीणों के अथक प्रयास से मोनी का शव व गंभीर रूप से घायल मधुमय सिंह को कार से निकाला गया.

पीछे की कार में रहे मनोज सिंह मधुमय सिंह को उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही मधुमय सिंह की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और बाद में उसे मनोज सिंह को सौंप दिया. इस संबंध में मनोज सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अभी हाथ की मेंहदी भी नहीं सूखी थी मोनी की
बीते 20 नवंबर को ही मोनी व मधुमय परिणय सूत्र में बंधे थे. शादी के सुनहरे सपने उन्होंने देखे थे. शादी के बाद मोनी खुशी-खुशी अपने पति संग अपने मायकेवालों से मिलने जंदाहा (वैशाली) गयी थी. शुक्रवार की सुबह मायकेवालों से मिल रात का खाना खाकर वह पति संग कार से कोलकाता लौट रही थी. उसे क्या पता था कि उसकी यह यात्रा उसके जीवन की अंतिम यात्रा बन कर रह जायेगी, लेकिन शायद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. सो सड़क दुघर्टना में नवदंपति ने जीवन की डोर को छोड़ दिया. बताया जाता है कि मधुमय के एक अन्य बड़े भाई मोहन सिंह की मौत भी पूर्व में हो चुकी है. घटना के बाद मधुमय के घर कोहराम मच गया है . घर के सदस्य से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन कोई भी बात करने की स्थिति में नहीं था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें