सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी ने बताया कि बेटा की शादी थी, जिसमें घर में ताला बंद कर परिवार के सदस्य बरात गये थे. शनिवार की सुबह जब लौटे, तो देखा कि चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.
पीड़ित के पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि चोरों ने घर में रखे लगभग ढाई लाख रुपये नकद व ढाई लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिये. इस संबंध में आलमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चलें कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं ठंढ बढ़ने के साथ बढ़ने लगी है. दो दिन पहले ही खाजेकलां थाना क्षेत्र के सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर चोरी हुई थी. इसकी गुत्थी सुलझी भी नहीं की, फिर चोरी की घटना हो गयी.