उन्होंने कहा की मैंने पहले भी क्षेत्र में कई विकास कार्य किये हैं तथा शेष कार्यों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. जानकारी के अनुसार सांसद ने जहां कार्यकर्ताओं से खुला संवाद किया, वहीं, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा व दनियावां के मंडल अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक की. मौके पर अमलेश चौहान, टुल्ली सिंह, अनिल कुमार व गौतम सिंह मौजूद थे.
Advertisement
भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना अंतिम ख्वाइश : शत्रु
बख्तियारपुर. मैं भाजपा में था, हूं तथा भाजपा में ही रहूंगा. भाजपा मेरी पहली पार्टी है और यही मेरी आिखरी पार्टी भी रहेगी. उक्त बातें पार्टी में बगावती तेवर अपनाए स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को यहां एक होटल में कार्यकर्ता संवाद वार्ता व मंडल अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पहले […]
बख्तियारपुर. मैं भाजपा में था, हूं तथा भाजपा में ही रहूंगा. भाजपा मेरी पहली पार्टी है और यही मेरी आिखरी पार्टी भी रहेगी. उक्त बातें पार्टी में बगावती तेवर अपनाए स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को यहां एक होटल में कार्यकर्ता संवाद वार्ता व मंडल अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि पहले भी मेरी टिकट कटने की अफवाह होती रही है और आज भी मेरे कुछ शुभचिंतक मेरी टिकट काटने की बात बतला रहे हैं, पर मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं भाजपा की टिकट पर पटना साहिब से ही चुनाव लड़ना मेरी एकमात्र ख्वाइश है. कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उन्होंने कहा कि मैं आपकी सारी शिकायत को शीघ्र ही दूर कर दूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement