पटना: मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति काफी गंभीर दिख रही है. रजिस्ट्रेशन के दौरान परीक्षार्थियों के ब्योरे में गड़बड़ी की मिली शिकायतों के बाद एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर बोर्ड द्वारा पहले डमी एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. इसमें परीक्षार्थी के ब्योरे में गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद उसे दूर किया जायेगा. इसके बाद परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थियों की विवरणी में किसी प्रकार की गलती की संभावना नहीं रह सके, इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है. आगामी तीन दिसंबर से इंटर परीक्षा के लिए फार्म भरा जायेगा. इसके बाद वसुधा केंद्रों पर विद्यालय प्रधानों को विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड दो प्रतियों में प्रिंट कर के उपलब्ध कराया जायेगा.
त्रुटियों में होगा सुधार
डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों के निराकरण के लिए विद्यालय प्रधानों को अवसर प्रदान किया जायेगा तथा उनके माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा जांच कर लेने के बाद ही छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. इसके तहत विद्यालयों के प्रधान डमी एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट की एक कॉपी अपने विद्यालय में रखेंगे और दूसरी कॉपी को छात्र-छात्राओं को मिलान के लिए देंगे. यदि डमी एडमिट कार्ड में दर्ज विवरणी में त्रुटि पाई जाती है, तो वे डमी एडमिट कार्ड में आवश्यक संशोधन करके अपने विद्यालय प्रधान को देंगे.
इसके बाद विद्यालय प्रधान उन संशोधित डमी एडमिट कार्ड को वसुधा केंद्रों पर संबंधित छात्र-छात्राओं के विवरणी में सुधार के लिए देंगे. इसके बाद वसुधा केंद्र वाले संबंधित छात्र-छात्राओं के विवरणी में आवश्यक संशोधन करेंगे. इस प्रकिया के पूरी हो जाने के बाद ही समिति द्वारा वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. ठीक इसी प्रकार से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी डमी एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.