23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव की अंतिम तिथि जारी होने से छात्रों में खुशी, चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं छात्र संगठन

पटना: छात्र संघ चुनाव की तैयारी में लगे छात्र संगठनों में खुशी की लहर है. राजभवन द्वारा छात्र संघ चुनाव की अंतिम तिथि जारी होने के बाद से सभी छात्र संगठन खुश है. विभिन्न छात्र संगठन अपनी दावेदारी मजबूत कर चुके हैं. पीयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी करने में जुटे छात्र संगठनों […]

पटना: छात्र संघ चुनाव की तैयारी में लगे छात्र संगठनों में खुशी की लहर है. राजभवन द्वारा छात्र संघ चुनाव की अंतिम तिथि जारी होने के बाद से सभी छात्र संगठन खुश है. विभिन्न छात्र संगठन अपनी दावेदारी मजबूत कर चुके हैं. पीयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी करने में जुटे छात्र संगठनों ने कहा कि पीयू कुलपति जब तिथि घोषित करें, छात्र संगठन तैयार है.

एआईएसएफ, आइसा, एबीवीपी, छात्र जदयू, एनएसयूआई, छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र लोजपा, जेएसडी, छात्र समाजवादी पार्टी, रालोसपा, एआईडीएसओ के साथ अन्य संगठनों ने कहा कि राजभवन द्वारा सही फैसला लिया गया है. पीयू जल्द इसकी तैयारी करे और छात्र संघ चुनाव की तिथि जारी करें. संगठन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष के प्रमुख दावेदार की भी खोज कर चुकी है. एबीवीपी के छात्र नेता मणिकांत कहते हैं कि संगठन चुनाव के लिए तैयार है.

सभी सीटों पर अपनी दावेदारी मजबूत कर रहा है. 2012 में जीते पटना कॉलेज के काउंसेलर विनीत ने कहा कि यह खुशी की बात है. अब एग्जाम से पहले पीयू चुनाव की तिथि जारी करे. जल्द से चुनाव करा कर छात्र संगठन का गठन हो ताकि बेहतर माहौल तैयार हो. एआइएसएफ के महेश कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव होना जरूरी है. लिंगदोह कमेटी में कुछ संशोधन होना चाहिए. इसके साथ अन्य समस्या को दूर करने की बात होगी. वहीं एनएसयूआइ के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सभी सीट पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. हर हाल में चुनाव लिंगदोह कमेटी पर ही होना चाहिए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुजीत पांडेय कहते हैं कि तैयारी चल रही है. विजय ने कहा कि संगठन सभी कैंपस में जनसंपर्क अभियान चला रही है.

जन अधिकार छात्र परिषद के गौतम आनंद भी इस बार तैयारी को लेकर काफी सक्रिय है. पहली बार छात्र संघ चुनाव में शामिल होंगे और कई संगठन को सीधे टक्कर देने की तैयारी में हैं. छात्र लोजपा के संजीव सरदार का कहना है कि चुनाव के लिए काफी तैयारी है. कॉलेज स्तर पर तैयारी चल रही है. वहीं जेएसडी भी पहली बार चुनाव में शामिल होगी. आईसा के मुख्तार कहते हैं कि चुनाव के लिए संगठन लगी हुई है.
यह होगी चुनाव की रूपरेखा
चुनाव चुनाव लड़ने के लिए 22 वर्ष अगर चुनाव होती है तो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल, स्पोर्ट्स व कल्चर सेक्रेटरी के साथ कॉलेजों, पीजी व संकायों में एग्जीक्यूटिव सदस्य का चुनाव होगा. प्रत्याशी बनने की योग्यता स्नातक स्तर के लिए 22 वर्ष, पीजी के लिए 25 वर्ष व शोधार्थियों के लिए 28 वर्ष होने की उम्मीद है.
2012 में हुआ था चुनाव
पीयू में छात्र संघ चुनाव दिसंबर 2012 में तत्कालीन कुलपति डॉ शंभूनाथ सिंह के कार्यकाल में हुआ था. लिंगदोह कमेटी पर हुए इस चुनाव में कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ, सब शांतिपूर्वक रहा. 2012 से पहले 28 सालों तक पीयू में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ था. इन पदों के लिए होगा चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल, स्पोर्ट्स व कल्चर सेक्रेटरी के चुनाव के साथ कॉलेजों, पीजी व संकायों में एक्जीक्यूटिव सदस्य का चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें