29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर ट्रेन रोक किया गया दीघा हॉल्ट का उद्घाटन, दीघा हाॅल्ट से चार लाख को फायदा

पटना : लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग को देखते हुए दीघा हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया. इससे आसपास के इलाकों में रहनेवाली चार लाख की आबादी को लाभ होगा. इसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने किया. इसके साथ ही दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रविवार से छह जोड़ी […]

पटना : लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग को देखते हुए दीघा हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया. इससे आसपास के इलाकों में रहनेवाली चार लाख की आबादी को लाभ होगा. इसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने किया. इसके साथ ही दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रविवार से छह जोड़ी गाड़ियों का नियमित ठहराव प्रारंभ हो जायेगा.

इनका ठहराव आगमन-प्रस्थान के समय दो दो मिनट का होगा. उद्घाटन समारोह के दौरान ट्रेन संख्या 55230 पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर ट्रेन को श्री यादव ने लाल झंडी दिखा रोका और फिर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. गौरतलब है कि पाटलिपुत्र-सोनपुर रेलखंड के बनने के बाद लोगों ने दीघा हॉल्ट की मांग की थी और इसके लिए काफी धरना प्रदर्शन भी किया गया था. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 2.5 करोड़ की लागत से हॉल्ट का निर्माण कराया गया है. छह-आठ माह में डबल लाइन का भी काम शुरू हो जायेगा. डबल लाइन बनने के बाद स्थानीय लोगों को आवागमन में और सुविधा मिलेगी.

एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने का किया अनुरोध
इस मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दीघा पुल व रेलखंड का आधारशिला रखी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधूरे कार्य को पूरा किया. अब स्थानीय सब्जी विक्रेताओं को आवागमन में काफी लाभ मिलेगा. रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलमंडल डीआरएम से कहा कि प्लेटफाॅर्म पर कई कार्य अधूरे हैं. खासकर पीने के पानी, शौचालय और पक्कीकरण का काम शीघ्र पूरा कर दें, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही भविष्य में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया के साथ साथ रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार, सीनियर डीआेएम पंकज कुमार, वरीय अभियंता(समन्वयक) पवन कुमार सहित कई आलाधिकारी उपस्थित थे.
दीघा, नकटा दियारा और आसपास के लोगों को राहत : दीघा हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव से दीघा, नकटा दियारा, निराला नगर, मिथिला कॉलोनी, दानापुर, कुर्जी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पहलेजा और आस-पास के इलाकों में रहने वाली करीब चार लाख की आबादी को लाभ मिलेगा. अब इन इलाकों में रहनेवाले लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन जाने की जरूरत नहीं होगी. दियारा क्षेत्र के सब्जी विक्रेता भी हाॅल्ट से सब्जी ला सकेंगे. छपरा, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, बरौनी और समस्तीपुर जाने व आनेवाले यात्रियों को आराम हो गया है.
इंटरलॉकिंग से रेलखंड प्रभावित, ट्रेनें रद्द
पटना. लखनऊ मंडल के लखनऊ-सुल्‍तानपुर रेलखंड के हैदरगढ़-चौबीसी-अकबरगंज स्टेशनों के बीच नन इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है. इससे रेलखंड प्रभावित हो गयी है. रेलखंड प्रभावित होने की वजह से पटना जंक्शन आने व गुजरने वाली 12 जोड़ी और दो जोड़ी समस्तीपुर रेलमंडल से खुलने वाली शामिल हैं. इन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. रद्द की गयी ट्रेनें-
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम रद्द की तिथि
12327 उपासना एक्सप्रेस एक दिसंबर
12328 उपासना एक्सप्रेस दो दिसंबर
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 28 नवंबर व एक व दो दिसंबर
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 30 नवंबर, तीन व चार दिसंबर
12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस दो दिसंबर
12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस चार दिसंबर
12369 कुंभ एक्सप्रेस 29, 30 नवंबर व दो व तीन दिसंबर
12370 कुंभ एक्सप्रेस 30 नवंबर व एक, तीन व 4 दिसंबर
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्स लगातार तीन दिसंबर तक
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्स लगातार पांच दिसंबर तक
13119 सियालदह-दिल्ली एक्स 30 नवंबर
13120 दिल्ली-सियालदह एक्स दो दिसंबर
13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस एक व चार दिसंबर
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस दो व पांच दिसंबर
13257 पटना-दिल्ली जनसाधारण लगातार चार दिसंबर तक
13258 दिल्ली-पटना जनसाधारण लगातार पांच दिसंबर तक
13413 फरक्‍का एक्सप्रेस 30 नवंबर व दो दिसंबर
13414 फरक्‍का एक्सप्रेस दो व चार दिसंबर
14007 सद्भावना एक्सप्रेस एक दिसंबर
14008 सद्भावना एक्सप्रेस 30 नवंबर
14015 सद्भावना एक्सप्रेस चार व छह दिसंबर
14016 सद्भावना एक्सप्रेस एक व तीन दिसंबर
14523 हरिहर एक्सप्रेस चार दिसंबर
14524 हरिहर एक्सप्रेस दो दिसंबर
19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 30 नवंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें