Advertisement
बिहार : खादिम शोरूम व्यवसायी मर्डर केस में अज्ञात के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज
उलझा मामला : परिजनों ने बताया नहीं था कोई विवाद, एसआईटी का गठन पटना : खादिम शोरूम के मालिक जितेंद्र कुमार गांधी (42 वर्ष) मर्डर केस में एयरपोर्ट थाने में बुधवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बेटे अभियू राज के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि […]
उलझा मामला : परिजनों ने बताया नहीं था कोई विवाद, एसआईटी का गठन
पटना : खादिम शोरूम के मालिक जितेंद्र कुमार गांधी (42 वर्ष) मर्डर केस में एयरपोर्ट थाने में बुधवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बेटे अभियू राज के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि बेटे ने अपने बयान में पुलिस को किसी प्रकार के विवाद होने की जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही यह भी बताया है कि उसके पिता काफी मिलनसार थे और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. परिजनाें से ऐसी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. जितेंद्र कुमार गांधी द्वारा कई शो-रूम खोला गया था, हाल ही में वे दानापुर में भी एक और शो-रूम खोलने जा रहे थे. पुलिस अब व्यवसायी के मोबाइल फोन को खंगालने में लगी है और इसकी जानकारी ले रही है कि घटना के दिन मंगलवार को किससे बात हुई थी.
दूसरी ओर इस मामले को सुलझाने के लिए सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के नेतृत्व में सचिवालय डीएसपी व एयरपोर्ट थानाध्यक्ष की ओर से एक एसआईटी गठित कर दी गयी है. एसआईटी लूट व अन्य विवाद के बिंदु पर छानबीन करने में जुटी है.
पेशेवर अपराधियों ने मारी है गोली : इस घटना में यह स्पष्ट है कि उन्हें पेशेवर अपराधियों ने गोली मारी है. चलती बाइक पर अपराधियों ने सिर्फ एक गोली मारी, जो कान के नीचे गर्दन में सटीक जगह पर लगी. इस कारण इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. ऐसा सटीक निशाना कोई पेशेवर अपराधी ही लगा सकता है. इसके अलावा अपराधियों को यह भी जानकारी थी कि वह प्रतिदिन उसी रास्ते से होकर वापस घर लौटते हैं.
जिस जगह पर घटना हुई है, वह रास्ता थोड़ा सुनसान है. कुछ दुकानें हैं, लेकिन रात नौ बजे के बाद बंद होने लगती हैं. पुलिस ने उन दुकानों में भी छानबीन की. किसी दुकान में बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. कैमरा दुकान के अंदर लगा था. इस कारण पुलिस को अपराधियों के संबंध में कुछ विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है.
15 साल पहले लिया था पिस्टल का लाइसेंस
व्यवसायी जितेंद्र कुमार गांधी ने पिस्टल का लाइसेंस 15 साल पहले ही लिया था. जैसे ही अपराधियों ने गोली चलायी तो वे लोग बाइक से गिर पड़े और फिर उनके बेटे ने पिस्टल निकाल कर अपराधियों पर फायरिंग की. जिसके बाद अपराधी वहां से निकल भागे. विदित हो कि मंगलवार की रात नौ बज कर पैंतीस मिनट में अपराधियों ने हवाई अड्डा थाने के जगदेव पथ में संजय गांधी डेयरी टेक्नोलॉजी संस्थान के पास गोली मार दी थी. इसके बाद उन्हें खून से लथपथ स्थिति में इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान मौत हो गयी.
जितेंद्र गांधी की हत्या से व्यापारियों में आक्रोश
फुलवारीशरीफ : पटना के खादिम शो-रूम के मालिक व्यापारी जितेंद्र गांधी की हत्या के बाद पूरे परिवार में भारी दहशत का माहौल है. व्यापारियों में गुस्सा और गम का माहौल है. अब तक क्लियर नहीं हो पाया है कि आखिर व्यापारी की हत्या की वजह क्या है.
फुलवारीशरीफ से लेकर राजा बाजार तक के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है. व्यापारियों का कहना है कि शहर में कोई सुरक्षित नहीं रह गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर हत्यारे को कल तक नहीं पकड़ा गया, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे. जिस इलाके में व्यापारी जितेंद्र गांधी की हत्या हुई उसी इलाके में सूबे के प्रमुख पुलिस पदाधिकारी बीएमपी में रहते हैं. इतना ही नहीं डीआईजी के सरकारी आवास और फुलवारीशरीफ कैंप जेल जैसे हाई सिक्यूरिटी वाले इलाके में भी अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम दे बड़े आराम से फरार हो जाते हैं. व्यापारियों और परिवार वालों का कहना है कि अगर एयरपोर्ट थाने की पुलिस वारदात के बाद फौरन पहुंच जाती, तो जान बचायी जा सकती थी.
पटना के वेटनरी ग्राउंड के पास एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बीती रात खादिम शो-रूम के मालिक जितेंद्र गांधी की हत्या के बाद उनके फुलवारीशरीफ पेठिया बाज़ार स्थित घर पर बुधवार को लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक व्यापारी जितेंद्र गांधी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे.
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
फुलवारीशरीफ : जितेंद्र गांधी का शव फुलवारीशरीफ पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माहौल गमजदा हो गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मृतक व्यापारी के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे. बुधवार सुबह आठ बजे शव यहां लाया गया. शव के आते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो जा रहा था.
शव पहुंचने की जानकारी होते ही पूरे बाजार में शोक की लहर दौड़ पड़ी. व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद रख मृतक के घर पर जमा होने लगे. जब तक शवयात्रा नहीं निकली तब तक दुकानें बंद रहीं. वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement