पटना : मुख्यमंत्री सचिवालय की लेखा शाखा की छत का प्लास्टर गिरने से ट्रेजरी गार्ड कृष्णा प्रसाद घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए गर्दनीबाग अस्पताल भेजा गया. हालांकि, चोट मामूली थी. प्राथमिकी उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
प्लास्टर का टुकड़ा टेबल व अलमारी पर भी गिरा. बताया जाता है कि यह भवन काफी पुराना है. हाल में ही इसकी मरम्मत हुई है.
होगी जांच : मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय के भूतल की छत से गिरे आंशिक प्लास्टर की घटना की जांच करायी. भवन निर्माण विभाग के सचिव गंगा कुमार ने बताया कि छत का प्लास्टर गिरने की घटना घटना अप्रत्याशित थी. छत का निर्माण आयरन सेक्शन और आरबी से किया गया है. इस पर पूर्व में भी प्लास्टर किया गया है. क्षतिग्रस्त प्लास्टर के हिस्से वाली छत की विभाग द्वारा तत्काल मरम्मत करायी जा रही है. इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मुख्य अभियंता से मांगी गयी है.